Sunday, May 19, 2019

चौथे चरण के क्षेत्रों में  33 करोड़ से अधिक की नगदी और अन्‍य सामग्री जप्‍त

चौथे चरण के क्षेत्रों में  33 करोड़ से अधिक की नगदी और अन्‍य सामग्री जप्‍त

मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्‍ही.एल. कान्‍ता राव ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2019 में प्रदेश में निर्वाचन व्‍यय निगरानी का कार्य पुलिस, आबकारी, आयकर एवं अन्‍य एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है। चौथे चरण के 8 संसदीय क्षेत्रों में निर्वाचन की घोषणा से 16 मई तक 33 करोड़ 10 लाख 19 हजार 935 की नगदी एवं अन्‍य सामग्री जप्‍त की गई है। इसमें  11 करोड़ 45 लाख 93 हजार 397 रूपये नगद, 13 करोड़ 42 लाख 57 हजार 857 की अवैध शराब, 2 करोड़ 69 लाख 56 हजार 375 के अवैध मादक पदार्थ, 2 करोड़  99 लाख 55 हजार 400 मूल्य की बहुमूल्‍य धातु तथा 2 करोड़ 52 लाख 56 हजार 906 रुपये मूल्य के अवैध सोना, चांदी शामिल हैं।



एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...