Monday, May 6, 2019

छतरपुर में पिता की मौत से गमजदा बेटे ने भी डाला वोट

छतरपुर में पिता की मौत से गमजदा बेटे ने भी डाला वोट

छतरपुर जिले में 7 दिन पहले पिता की मृत्यु से दु:ख में डूबे युवा शिवप्रताप सिंह लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति देने छतरपुर शहर के मतदान केन्द्र क्रमांक -177) पहुँचे। पिता श्री परमानंद सिंह का 29 अप्रैल को निधन हुआ है। इसके बावजूद शिवप्रताप ने सादे कपड़ों में सिर मुड़ाये मतदान केन्द्र पर पहुँचे और अपना वोट डाला। पितृ शोक में भी वोट डालने वाले शिवप्रताप ने औरों के लिये एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।



एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...