Friday, May 24, 2019

कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की जीत का दावा करने वाले मिर्ची बाबा इस समय पर समाधी लेंगे


मिर्ची बाबा उर्फ महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद !


भोपाल लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की हार के बाद से 'लापता' मिर्ची बाबा उर्फ महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद को तलाशा जा रहा  है। उन्होंने सिंह की जीत के लिए पिछले दिनों लाल मिर्च का हवन किया था और उनके हारने की सूरत में हवन कुंड में समाधि लेने की बात कही थी।


वैराग्यानंद ने कुल 5 क्विंटल मिर्च डालकर हवन किया था। Twitterrati और स्थानीय लोग अब चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि स्वामी को हम खोज रहे हैं। उनका फोन भी बंद आ रहा है।  


ट्विटर पर कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं की बाबा कांग्रेस के समर्थक है इसलिए वो अपना वादा कभी भी नहीं निभाएंगे , कांग्रेस का काम ही हे वादा करना और फिर मुकर जाना है / खेर स्थनीय निवासी और उनके समर्थक को पूरा विश्वास है की बाबा जल्द ही मिल जायेंगे /


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...