मिर्ची बाबा उर्फ महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद !
भोपाल लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की हार के बाद से 'लापता' मिर्ची बाबा उर्फ महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद को तलाशा जा रहा है। उन्होंने सिंह की जीत के लिए पिछले दिनों लाल मिर्च का हवन किया था और उनके हारने की सूरत में हवन कुंड में समाधि लेने की बात कही थी।
वैराग्यानंद ने कुल 5 क्विंटल मिर्च डालकर हवन किया था। Twitterrati और स्थानीय लोग अब चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि स्वामी को हम खोज रहे हैं। उनका फोन भी बंद आ रहा है।
ट्विटर पर कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं की बाबा कांग्रेस के समर्थक है इसलिए वो अपना वादा कभी भी नहीं निभाएंगे , कांग्रेस का काम ही हे वादा करना और फिर मुकर जाना है / खेर स्थनीय निवासी और उनके समर्थक को पूरा विश्वास है की बाबा जल्द ही मिल जायेंगे /