कुमारी पूजा ने पहली बार किया मतदान |
लोकसभा निर्वाचन-2019 में विधानसभा क्षेत्र 43-टीकमगढ़ की युवा मतदाता 18 वर्षीय कु. पूजा यादव ने पहली बार अपने मत का उपयोग किया। जानकी बाग उत्तरी भाग में मतदान केन्द्र क्रमांक-90 पर मतदान के बाद कुमारी पूजा यादव ने बताया कि उसने पहली बार मतदान कर अपने दायित्व का निर्वहन किया है। मेरी भी सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका है। मतदान करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी का अहसास है। लाठी के सहारे मतदान केन्द्र पहुँचे 85 वर्षीय घनश्याम यादव टीकमगढ़ जिला मुख्यालय के नजरबाग मतदान केन्द्र क्रमांक-83 में 85 वर्षीय घनश्याम यादव वोट डालने के लिये लाठी के सहारे स्वयं पैदल चलकर पहुँचे। उन्होंने दूसरे मतदाताओं के लिये संदेश दिया कि जब मैं वोट डालने पैदल आ सकता हूँ, तो आप सभी क्यों नहीं? दिव्यांग सुरेन्द्र यादव ने किया मतदान टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र क्रमांक-78 में 42 वर्षीय अस्थि-बाधित दिव्यांग मतदाता सुरेन्द्र कुमार यादव ने मतदान किया। सुरेन्द्र शासकीय शिक्षक हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को मतदान के लिये दी गई सुविधाएँ सराहनीय हैं, जिससे उन्हें वोट डालने के लिये लाइन में नहीं लगना पड़ा। दूल्हे ने किया मतदान लोकसभा निर्वाचन-2019 में बृजेश कुमार कोरी ने दूल्हा बन मतदान केन्द्र क्रमांक-202 शासकीय प्राथमिक शाला धमना पहुँचकर मताधिकार का उपयोग किया। उसके बाद बारात लेकर गंतव्य की ओर रवाना हुए। दिव्यांग मतदाता बलराम ने किया मतदान विधानसभा क्षेत्र 43-टीकमगढ़ के जानकी बाग उत्तरी भाग में मतदान केन्द्र क्रमांक-90 में 48 वर्षीय अस्थि-बाधित दिव्यांग मतदाता बलराम मिश्रा ने अपना वोट डाला। उन्होंने बताया कि मैंने अब तक सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का उपयोग किया है। स्टेट स्वीप आइकॉन सुश्री देशना जैन ने किया मतदान लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत स्टेट स्वीप आइकॉन मिस एशिया पेसिफिक (डेफ) सुश्री देशना जैन ने अपने पूरे परिवार के साथ टीकमगढ़ के नजरबाग प्रांगण स्थित मतदान केन्द्र पर मतदान किया। सुश्री देशना ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदान के लिये बहुत अच्छी व्यवस्थाएँ की गई हैं। मतदान के लिये दिव्यांगों को दी गई सुविधाएँ सराहनीय हैं। |
Monday, May 6, 2019
कुमारी पूजा ने पहली बार किया मतदान
एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता
एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...
-
छतरपुर की स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत बनाने के ध्येय को आगे बढ़ाते हुए एस्सेल माइनिंग द्वारा शुक्रवार को छतरपुर जिला चिकित्सालय में अत्याधु...
-
एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...
-
इंदौर, 6 अप्रैल 2023: कच्ची उम्र में सिखाई हुई हर एक बात बच्चों को लम्बे समय तक याद रहती है। शिक्षा के मामले में भी ऐसा ही होता है। प्राथमिक...