मुकुल ने गणित में 100 में से 100 अंक किये अर्जित
मुकुल सनखेरे
May 17, 2019, सिराली। स्थानीय हुकुमचंद मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल सिराली ने विगत 8 वर्षों से लगातार तहसील स्तर की प्राविण्य सूची में अपना स्थान कायम रखा । माध्यमिक शिक्षा मंडल भेपाल द्वारा घोषित कक्षा बारहवीं परीक्षा परिणाम में 28 छात्र-छात्राओं में से 13 छात्र- छात्राओं ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त फी एजुकेशन एवं लैपटॉप स्कीम में अंतर्गत सूची में अपना स्थान प्राप्त कर शाला का नाम गौरवान्वित किया। हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में भी छात्र- छात्राओं ने तहसीलस्तर पर सर्वाधिक अंक अर्जित कर अपने श्रेष्ठतम प्रदर्शन से शाला का नाम गौरवान्वित किया, बच्चों की कड़ी मेहनत एवं श्रेष्ठ परिणाम के लिए स्कूल संचालक रेखा आनंद पटेल एवं प्राचार्य हरवंत सिंह कौशिक ने हर्ष व्यक्त कर बच्चों को बधाई दी/
कक्षा दसवीं- हिमांशु बांके 96.2त्न, कु.राधिका राठौर 93.2 त्व, मुकुल सनखेरे 93त्न गणित में 100 में से 100अंक अर्जित किये। उज्जवल ढोके 92.8 त्र, श्रद्धा बाँके 90.4 न, नेहा बुचा 88.8 त्र, निकिता गौर 86.8 न,शीतल सेजगाये 86.6 त्न,जयदीप मालव्या 85.6त्न अंक प्राप्त किये।
वहीं सन साईन पब्लिक स्कूल की छात्रा कुमारी अनुराधा ने खिरकिया ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पूरे परिवार में खुशी की लहर छा गई पिता सत्यनारायण गौर ने कक्षा 12 हाई सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करते हुए 93.8 अंक अर्जित किए। सिराली की सन साइन पब्लिक स्कूल इंग्लिश मीडियम की छात्रा कुमारी अनुराधा समीपस्थ महेन्द्र गाँव की बेटी है। अपनी कड़ी मेहनत के बल पर उसने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जहाँ अनुराधा ने स्कूल का नाम रोशन किया। वही पत्रकार मदन गौर और स्कूल का स्टाफ छात्रा अनुराधा को बधाई दी।