Sunday, May 19, 2019

निर्वाचन की जानकारी देने केन्द्रों पर लगे मतदाता सुगमता पोस्टर

निर्वाचन की जानकारी देने केन्द्रों पर लगे मतदाता सुगमता पोस्टर

लोकसभा निर्वाचन-2019 में  प्रदेश में चौथे चरण में मतदाताओं को विभिन्न प्रकार की निर्वाचन संबंधी जानकारी देने के लिये मतदान केन्‍द्रों पर चार प्रकार के पोस्‍टर लगाए गए हैं। मतदाता सुगमता पोस्‍टर (VFP) के पहले पोस्‍टर में मतदान केन्‍द्र एवं निर्वाचन अधिकारियों की सामान्‍य जानकारी है। दूसरे पोस्‍टर में प्रत्‍याशियों की सूची, तीसरे पोस्‍टर में मतदान केन्‍द्र एवं उसके आस-पास क्‍या  करें/क्‍या नहीं करें के संबंध में जानकारी दी गई है। चौथे पोस्‍टर में अनुमोदित पहचान अभिलेख तथा मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई है। मतदाताओं की सहायता के लिये प्रत्‍येक मतदान केन्‍द्र के बाहर मतदाता सहायता बूथ बनाया गया है, जहॉं बूथ लेवल ऑफिसर सहायता के लिए उपलब्‍ध होगा।


दिव्‍यांग मतदाताओं की सुविधा के लिये सांकेतिक भाषा तथा बुनियादी व्‍यवहार के संबंध में पोस्‍टर लगाए गए हैं। मतदान केन्‍द्र के बूथ लेवल ऑफिसर की सामा‍न्‍य जानकारी आम मतदाताओं को प्रदाय करने के लिये 'अपने बी.एल.ओ. को जानें'' पोस्‍टर लगाया गया है। मॉक पोल के पश्‍चात की जाने वाली अनिवार्य क्रियाओं को छ: चरणों में प्रदर्शित करने की दृष्टि से भी पोस्‍टर लगाया गया है। ज्ञातव्य है किई.व्‍ही.एम. पर मतदान आरंभ करने के पूर्व मॉक पोल किया जाता है तथा इसके पश्‍चात मशीन को पुन: मतदान हेतु तैयार किया जाता है।



एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...