Monday, May 6, 2019

पन्ना में सुगम्य मतदान केन्द्र में दिव्यांगों ने कराया मतदान

पन्ना में सुगम्य मतदान केन्द्र में दिव्यांगों ने कराया मतदान

पन्ना में वार्ड-7 में सुगम मतदान केन्द्र में मतदान दल के सभी सदस्य दिव्यांग हैं। इनका उत्साह देखते ही बनता है। केन्द्र पर मतदाताओं के लिये छाया, ठंडा पानी, पंखे, शौचालय, कम ऊँचाई वाले रैम्प, ट्रायसिकिल आदि की सुविधा उपलब्ध थी। मतदाताओं ने दिव्यांग मतदान दल द्वारा पूरी दक्षता से मतदान कराने की तारीफ की। केन्द्र पर महिला-पुरुष एवं दिव्यांगों की अलग-अलग कतार लगायी गयीं।


प्रशासन ने जारी किये पास


जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांग, बुजुर्ग, गर्भवती और धात्री माताओं को मतदान की सुविधा के लिये पास भी जारी किये।



एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...