Monday, May 6, 2019

राज्यपाल श्रीमती पटेल द्वारा परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया पर्व की बधाई

 
राज्यपाल श्रीमती पटेल द्वारा परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया पर्व की बधाई

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया पर्व की बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। श्रीमती पटेल ने कहा कि भगवान परशुराम पराक्रम और सत्य के धारक थे। उन्होंने समाज को संगठनात्मक शक्ति का आधार प्रदान किया। उनके जीवन से हमें नैतिक मूल्यों की रक्षा करते हुए राष्ट्रीय सम्मान के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा मिलती है।


राज्यपाल ने अक्षय तृतीया की शुभकामनाएँ देते हुए नागरिकों का आव्हान किया कि इस पर्व पर कमजोर वर्ग की मदद के लिये आगे आएँ। जरूरतमंद बच्चों को फल, वस्त्र और पुस्तकें भेंट करने की पहल करें। राज्यपाल ने इस मौके पर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की है।



एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...