Sunday, May 12, 2019

थर्ड जेण्डर कोमल ने दिया वोट

थर्ड जेण्डर कोमल ने दिया वोट

लोकसभा निर्वाचन-2019 के संसदीय क्षेत्र मुरैना-श्योपुर की विधानसभा-1 के मतदान क्रमांक-162 पर थर्ड जेण्डर कोमल ने वोट डाला। उन्होंने कहा कि मतदान करना आवश्यक ही नहीं जिम्मेदारी भी है।


62 वर्षीय महमूद व्हील-चेयर पर बैठकर मतदान करने पहुँचे


लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत जिले की विधानसभा 01-श्योपुर क्षेत्र के मानपुर निवासी दिव्यांग 62 वर्षीय श्री महमूद व्हील-चेयर के सहयोग से नवीन पंचायत भवन मानपुर पर मतदान करने के लिये पहुँचे। उन्होंने कहा कि लोकसभा के लिये मतदान कर के वे बहुत खुश हैं।


90 वर्षीय रामनारायण ने किया मताधिकार का प्रयोग


लोकसभा निर्वाचन-2019 के श्योपुर विधानसभा के म.प्र. एवं राजस्थान की सीमावर्ती ग्राम जलालपुरा के मतदान केन्द्र क्रमांक-121 पर 90 वर्षीय रामनारायण मीणा अपने पुत्र हीरालाल के सहयोग से मतदान केन्द्र पर मताधिकार का प्रयोग करने पहुँचे। श्री मीणा ने बताया कि 90 वर्ष की आयु में भी वोट डालने आया हूँ, इस बात की खुशी है।


उत्साह के साथ वोट डालने पहुँची महिलाएँ


लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम प्रेमसर के मतदान केन्द्र क्रमांक-114 पर प्रेमसर निवासी कैलासी बाई, जिलेरूमा एवं फरमाना आयु 60 वर्ष अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वे मतदाता पर्ची के अलावा वोट आई.डी. लेकर पहुँची। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर पेयजल, प्रकाश, शौचालय, रैंप आदि की सुविधाएँ प्रदान की हैं।


75 वर्षीय रुक्मणी ने किया मताधिकार का प्रयोग


श्योपुर जिले की विधानसभा 01-श्योपुर के अंतर्गत 75 वर्षीय श्रीमती रुक्मणी बंसल ने अपने 12 वर्षीय पोते प्रांजल के सहयोग से मताधिकार का उपयोग किया। श्रीमती बंसल ने पोलिंग बूथ पर की गई व्यवस्थाओं के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की।



एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...