Thursday, June 27, 2019

भोपाल में क्यों नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्षद मोहम्मद सगीर का पुतला दहन किया गया


भोपाल जून 27, 2019: राजा भोज के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले मोहम्मद सगीर भोपाल में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्षद का पुतला दहन किया गया और बागसेवनिया थाने पर केस दर्ज कराने की मांग कर ज्ञापन दिया गया इस कार्यक्रम के आयोजक सज्जन सिंह परमार छत्रिय परमार समाज अध्यक्ष और शिव सेना के विपिन तिवारी बजरंग दल से भगवान सिंह परमार और परमार समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे 


क्या हे पुरा मामला ? समझते हैं विस्तार से-


दरअसल, बुधवार को बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान विवाद शुरू हुआ / बजट सत्र में नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर ने दिया विवादित बयान,कहा राजाभोज डाकू थे


महापौर ने नगर निगम के प्रतीक चिन्ह को बदल कर राजा भोज का फोटो लगाने की घोषणा की। जिस पर मोहम्मद सगीर ने विवादित बयान दिया। राजा भोज को डाकू कह दिया। उन्होंने कहा वो भोपाल को लूटने आए थे। वहीं वर्तमान लोगो को नवाबी शासनकाल का बताया।


इस पर निगम अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आपको अच्छे से जानता हूं,अपने वार्ड में अतिक्रमण करा कर पार्षदगिरी चला रहे हो। भाषा पर नियंत्रण रखें।


नेता प्रतिपक्ष मो. सगीर ने यह भी कहा बड़ा तालाब राजाभोज ने नहीं बनवाया। उन्होंने भोजपुर में तालाब बनवाया था,जो रायसेन जिले में आता है। ऐसे कोई प्रमाण नहीं है राजाभोज ने तालाब बनवाया है। 


वार्ड-55 की पार्षद अर्चना परमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजाभोज ने परमार वंश के राजा थे। उन्होंने बड़े तालाब का निर्माण कराया। 


राजा भोज के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले इस विवादित बयान को लेकर आज भोपाल में मोहम्मद सगीर का पुतला दहन किया गया और बागसेवनिया थाने पर केस दर्ज कराने की मांग कर ज्ञापन दिया गया


इस कार्यक्रम के आयोजक सज्जन सिंह परमार छत्रिय परमार समाज अध्यक्ष और शिव सेना के विपिन तिवारी बजरंग दल से भगवान सिंह परमार और परमार समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे 


 


 


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...