Thursday, June 20, 2019

क्वालिटी मार्क अवार्ड्स फाइनल राउंड के लिए चुनी गई 350 कंपनिया

Hetal

क्वालिटी मार्क अवार्ड्स फाइनल राउंड के लिए चुनी गई 350 कंपनिया


- 1200 से अधिक कंपनियों ने भेजा आवेदन 
- 350 आवेदनों को मिला फाइनल राउंड का क्लीयरेंस 
- 23 जून 2019 को शाम 5रू30 से लाइव प्रसारण 


नई दिल्ली 20 June 2019 : उद्द्योग जगत में आशातीत सफलताओं के साथ बाजार में अपने बेमिसाल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के लिए पहचानी जा रही कंपनियों के लिए क्वालिटी मार्क ट्रस्ट अपने क्वालिटी मार्क अवार्ड्स का 9वां एडिशन लेकर आया है। इसके पिछले आठ एडिशन को उद्योग जगत के दिग्गजों द्वारा काफी सराहा गया और अब इसके 9वें एडिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी संपन्न हो चुकी है। क्वालिटी मार्क ट्रस्ट डॉट कॉम (qualitymarktrust-com) के माध्यम से मंगाए गए नॉमिनेशन में देशभर की कुल 1800 जानी मानी कंपनियों एवं व्यवसायियों ने हिस्सा लिया। इनमें से करीब 1200 कंपनियों व व्यवसायियों  का चुनाव टेलीफोनिक बातचीत के द्वारा किया गया। क्वालिटी मार्क अवार्ड्स के लिए शीर्ष भागीदारों का चुनाव करने के मकसद से टेलीफोनिक वार्तालाप द्वारा चुनी गई कंपनियों में से 800 कंपनियों को शार्ट लिस्ट किया गया है। जिसके बाद कुल 350 कंपनियों को फाइनल विजिट के लिए नॉमिनेट किया गया है। इनमें गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल और हरियाणा राज्य से आने वाली संस्थाएं व व्यवसायी शामिल हैं। यह आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क रही। 23 जून 2019 को आयोजित हो रहे इस अवार्ड फंक्शन में मुख्य अथिति के तौर पर मनसुख भाई मंडाविया, यूनियन मिनिस्टर केमिकल और फर्टिलाइजर्स (स्वतंत्र प्रभार) एवं कुंवरजी भाई बावलिया, मिनिस्टर वाटर सप्लाई, एनिमल हस्बेंड्री व रूरल हाउसिंग, गुजरात सरकार, अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसके आलावा गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर श्री किरितभाई सोलंकी, एमपी, भारत सरकार, श्री हितूभाई कनोडिया, एमएलए, श्रीमती बीजलबेन पटेल, मेयर अहमदाबाद एवं डॉ ऋत्विज पटेल प्रेजिडेंट, बीजेवाईएम, भी मौजूद रहेंगे। कुछ खास मेहमानों के तौर पर बॉलीवुड एक्टर श्री आदित्य पंचोली, तारक महता का उल्टा चश्मा फेम श्री मयूर वखाणी और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीमती आरती नागपाल उपस्थित रहेंगे।  


क्वालिटी मार्क ट्रस्ट को साल 2013 में सिस्टम सर्टिफिकेशन में शामिल हुए मेंबर्स द्वारा चालू किया गया था। ये भारत का पहला और एकलौता ऐसा अवार्ड फंक्शन है, जिसे सबसे बेहतर क्वालिटी के आधार पर दिया जाता है। इसके अंतर्गत किसी कारोबार के पूरे सिस्टम, प्रोडक्ट और सर्विस की गुणवत्ता को आंकने का काम होता है। इसके पहले आठ क्वालिटी मार्क अवार्ड दिए जा चुके हैं, जिसमें गुजरात, राजस्थान, एमपी और तमिलनाडु जैसे राज्यों से आने वाली संस्थाएं शामिल थी। क्वालिटी मार्क अवार्ड में हर साल आम तौर 2500 से ज्यादा नॉमिनेशन आते हैं। खास बात ये है कि इस मुफ्त रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के माध्यम से कोई भी छोटे-बड़ा व्यवसायी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता था। 


क्वालिटी मार्क अवार्ड का प्रोसेस
नॉमिनेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद ट्रस्ट के ज्यूरी मेंबर कुछ निश्चित उम्मीदवारों को टेलीफोनिक इंटरव्यू द्वारा सेलेक्ट करते हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद संस्था के ऑडिटर्स जरुरत पड़ने पर चुने गए उम्मीदवारों और ऑर्गनाइजेशन का दौरा करने पहुंचते हैं और उनके काम व संस्थान को जांचने परखने के साथ उनके कस्टमर्स को दी जा रही क्वालिटी और सर्विसेज के बारे में जानकारियां जुटाते हैं। इसके माध्यम से उस पर्टिकुलर ऑर्गनाइजेशन की क्षमता के बारे में भी पता लगाया जाता है। इसके बाद संस्था के ज्यूरी मेंबर्स श्री धीरज राठी, डायरेक्टर बीएमटीआरएडीए, श्री नवीन चोपड़ा, सीईओ एजाइल ग्रुप, श्रीमती मैथली रामकृष्णन,एक्स आरबीआई ऑडिटर, श्री अरविन्द वेगड़ा, वीपी क्वालिटी मार्क ट्रस्ट एवं गुजरात रॉकस्टार, श्री नीतल जावेरी, सीईओ कांसेप्ट कंसल्टिंग, श्री आर. के. राजपूत, डॉ श्री चेतन त्रिवेदी, श्री जे एम कुंभाणी, प्रेजिडेंट, ऑल इंडिया एग्रो केमिकल्स इंडस्ट्री एसोसिएशन एवं बिल्डर केतन सेठ विनर्स का चुनाव करती है।


क्वालिटी मार्क ट्रस्ट के बारे में
पिछले आठ एडिशन्स के दौरान देश के अलग अलग स्टेट्स से लगभग 250 लोगों व संस्थानों को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। इस अवार्ड सेरेमनी में 40 से ज्यादा अलग-अलग कैटेगरीज शामिल हैं और हर कैटेगरी में किसी इंडिविजुअल प्रोफेशनल या बिजनेसमैन से उनके रजिस्ट्रेशन मंगाए जाते हैं। क्वालिटी मार्क एक एटीजी रजिस्टर्ड ट्रस्ट है और सबसे खास बात कि यह एक नॉन प्रॉफिटेबल ऑर्गनाइजेशन है। जोकि उद्यमियों के अंदर एक विश्वास जगाने और उन्हें प्रोत्साहित करने का काम करता है ताकि वह देश व देश से बाहर अपनी क्वालिटी को बरकरार रखते हुए अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकें। क्वालिटी मार्क अवार्ड को किसी पांच सितारा आयोजन के रूप में देखा जा सकता है, जिसमें कोई न कोई केंद्रीय मंत्री और बॉलीवुड स्टार्स जरूर शामिल होता है। 100 से ज्यादा इंडस्ट्री एसोसिएशन क्वालिटी मार्क ट्रस्ट के साथ जुड़े हुए हैं। क्वालिटी मार्क अवार्ड 2019 का प्रसारण 23 जून को शाम 5:30 बजे सीएनबीसी आवाज पर किया जाना है। 

एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...