फोटो - विपिन तिवारी साथ में रंजीत सिंह ठाकुर और किशोर चौकसे
-भोपाल। नोबल अस्पताल के खिलाफ फरियादी महिला से शिव सेना के विपिन तिवारी ने की मुलाकात और मिसरोद थाने में आवेदन दिया
-विपिन तिवारी जी ने फरियादी महिला को विश्वास दिलाया कि वह अंत तक उनका साथ देंगे जब तक उस महिला को न्याय नहीं मिल जाता
-महिला का गर्भ से बच्चा गायब होने का मामला
-पीड़ित महिला का नाम कृष्णा सोलंकी पति श्री प्रेमपाल सोलंकी जाती कीर, वर्तमान निवासी बगरसिया सीमारपीएफ क्वाटर भोपाल
-पीड़ित महिला ने भोपाल के मिसरोद में स्तीथ नोबल अस्पताल पर उस पीड़ित महिला के पेट में बच्चा गायब करने का गंभीर आरोप लगाया हे और साथ ही साथ महिला ने यह भी आरोप लगाया की नोबल हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान उस महिला के बच्चा दानी के वह स्तिथ ट्यूब में हॉस्पिटल ने ऑपरेशन के दौरान नुकसान पहुचाया
-उसे यह बात किसी दूसरे हॉस्पिटल में सोनोग्राफी करवाने के बाद में पता चला
- पीड़िता का कहना हे की मिसरोद में स्थित नोबल हॉस्पीटल में उनके साथ अमानवीय घटनाक्रम हुई है। जिसमें कि पीड़ित महिला के पेट में नौ माह का बच्चा होने के बाद भी नोबल अस्पताल ने पीड़ित महिला के परिवारजनों की बिना सहमति के उनका ऑपरेशन किया और ऑपरेशन के बाद यह कहा कि तुम्हारे पेट में बच्चा नहीं था।
-पीड़िता के परिवारजनों ने जब अस्पताल के मैनेजमेंट से संपर्क किया तो उन्होंने कोई संतोषपूर्वक जवाब नहीं दिया।
-हताश होकर पीड़िता ने शिवसेना के युवा नेता और समाज सेवी विपिन तिवारी जी से मदद की गुहार लगायी जिसके बाद विपिन तिवारी जी ने महिला के साथ जाकर भोपाल में स्तिथ मिसरोद पुलिस थाना में जाकर शिकायत दर्ज करवाई और उस फरयादी महिला को भी विश्वास दिलाया की विपिन तिवारी जी उनका अंत तक साथ देंगे जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता
-विस्तृत जानकारी के लिए हमने मिसरोद पुलिस थाने में पीड़ित महिला ने जो पत्र सौंपा हे उसे संलग्न किया हे
Disclamer- हमने भोपाल के मिसरोद थाने में महिला के द्वारा दिए गए आवेदन को भी सलग्न किया हे और उस फोटो में थाना के सील भी हे / पीड़ित महिला के कथनी के आधार पर हमे हमने यह रिपोर्ट तैयार की हे