Saturday, June 22, 2019

न्याय के लिए भटक रही पीड़िता ने शिव सेना के विपिन तिवारी से मांगी मदद !

Photo - शिव सेना के युवा नेता एवं समाज सेवी विपिन तिवारी !


मिसरोद स्थित निजी अस्पताल का एक गंभीर मामला सामने आया है जिसने महिला द्वारा बताया गया कि उसका 9 माह का गर्भ अस्पताल की लापरवाही के कारण गिर गया और टेस्ट ट्यूब बेबी में भी परिवार के बगैर सहमति के ऑपरेशन कर दिया गया इससे भविष्य में उक्त महिला कभी मां नहीं बन सकती पूरा परिवार मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान है  क्योंकि एक परिवार में ऐसी घटना होना जिससे उस घर की महिला किसी अस्पताल की लापरवाही के कारण ताउम्र मां नहीं बन सकती 


महिला अस्पताल में न्याय के लिए गई तो उसे कोई न्याय नहीं मिला जब से वह महिला कभी पुलिस अधीक्षक ,मंत्री जी कलेक्टर, सीएमओ ,मानव अधिकार आयोग ,महिला आयोग सब जगह आवेदन लगा चुकी है लेकिन इतने गंभीर मामले पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई


अस्पताल के बारे में बताना चाहेंगे कि उक्त अस्पताल में काम करने वाले एक डॉक्टर ऐसे भी हैं जिन पर खुद धारा 307 जैसे गंभीर मामले  है जिसमें वह जेल भी जा चुके हैं और अभी जमानत पर रिहा हैं।


इस पूरे मामले में  महिला की मदद हेतु शिव सेना के विपिन तिवारी ने महिला को पूरा भरोसा दिलाया है कि वह अंतिम समय तक इस लड़ाई मै उनके साथ है और उन्हें न्याय दिलायेंगे।


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...