Thursday, June 13, 2019

विपिन तिवारी जी ने आदित्य ठाकरे जी का जन्म दिन कुछ अलग तरीके से मनाया


आज शिव सेना युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय आदित्य ठाकरे जी का जन्म दिन भोपाल,मध्य प्रदेश में विपिन तिवारी जी ने कुछ अलग अंदाज़ से मनाया/

 

विपिन तिवारी जी ने आदित्य ठाकरे जी के लम्बी आयु के लिए प्रार्थना की साथ ही अनाथ आश्रम में बच्चो के साथ केक काटा गया और मिष्ठान वितरण किया /

 

पत्रकारों से बात करते हुए विपिन तिवारी जी ने जानकारी दी कि भोपाल में शिव सैनिकों के स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बहुत ही सुनहरा मौका लेकर आ रहे है / शिव सैनिकों के लिए निःशुल्क एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कि जाएगी/

 

हमारे दर्शकों को हम बता दें कि विपिन तिवारी जी समाज सेवा के कार्य को लेकर कृतज्ञ हैं और काफ़ी लम्बे समय से वह समाज सेवा का कार्य करते आ रहे हैं /

एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...