Sunday, July 28, 2019

5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की नींव डाल चुकी है केंद्र सरकार : अमित शाह


-उद्योगों को बढ़ावा देने यूपी सरकार ने किया ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 का आयोजन
- 65 हजार करोड़ के 290 प्रोजेक्टों का हुआ शिलान्यास 
- देश 7 बड़े औद्योगिक घरानों ने की शिरकत 
लखनऊ। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर पर ले जाने की बुनियाद हमारी सरकार डाल चुकी है। शाह यूपी की योगी सरकार द्वारा रविवार को आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। इसी क्रम में गृहमंत्री शाह ने समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में देश के सात बड़े उद्योगपति हिस्सा ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने 65 हजार करोड़ की 290 प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। शाह ने कहा कि इस कार्यक्रम से 250 परियोजनाओं का शिलान्यास और 65 हजार करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट होने जा रहा है। इतने कम समय पर 25 प्रतिशत से ज्यादा एमओयू को जमीन पर उतारने के लिए मैं राज्य सरकार को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि फरवरी 2018 में जब 4 लाख 68 हजार करोड़ रुपये के निवेश के लगभग 1000 एमओयू हुए थे तब भी मुझे बहुत खुशी हुई थी। आज उत्तर प्रदेश के अंदर विकास की एक नई शुरुआत हुई है, इससे देश के सबसे बड़े प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में सबसे सफल इंवेस्टर्स समिट की शुरुआत गुजरात ने की थी। लेकिन आश्चर्य की बात है कि उत्तर प्रदेश में भी इतने कम समय में योगी आदित्यनाथ ने इसे सफल बनाया है। अमित शाह ने कहा कि देश में आयकर भरने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि जब आय बढ़ती है और क्षमता बढ़ती है तभी लोग टैक्स भरते हैं। पहले 3 करोड़ 80 लाख लोग इनकम टैक्स भरते थे, लेकिन आज 6 करोड़ 70 लाख लोग इनकम टैक्स भरते हैं।
योगी बोले- 3 लाख नौजवानों को मिलेगी नौकरी- 
इस मौके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह-2 में आए आप सभी गणमान्य अतिथियों का प्रदेश की जनता की ओर से हार्दिक अभिनंदन करता हूं। सीएम योगी ने अपने संबोधन भाषण में कहा कि "उत्तर प्रदेश ने इस वर्ष निर्यात में अब तक की सबसे अधिक 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी प्राप्त की है। जिससे अब यूपी की तस्वीर बदल रही है। योगी ने कहा कि इससे तीन लाख नौजवानों को नौकरी मिलेगी वहीं 65000 करोड़ के निवेश होगा। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सुधरी हैं, जिससे उद्योगपतियों से वन टू वन कनेक्ट हुए। वहीं निवेश मित्र बनाए गये। उनके माध्यम से समस्याओं का समाधान किया गया। योगी ने कहा कि मेरे सामने जब भी चुनौती आई मैंने पहला फोन अमित शाह जी को ही मिलाया। वह हमेशा लक्ष्य को प्राप्त करने की राह दिखाते हैं। सीएम योगी ने कहा कि यूपी में राजनीति करने वाले भी यूपी को जितना नहीं जानते होंगे, उतना अमित शाह यूपी और उसकी परिस्थितियों को जानते हैं। उन्होंने कहा कि यूपी को समय- समय पर राह दिखाई, जिससे यूपी को एक ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने का पीएम का सपना पूरा करेंगे। योगी ने कहा कि इससे तीन लाख नौजवानों को नौकरी मिलेगी वहीं 65000 करोड़ के निवेश होगा।


औद्योगिक विकास मंत्री महाना बोले- आईटी हब बनेगा यूपी-
सतीश महाना ने अपने संबोधन में कहा कि योगी सरकार की कोशिशों की बदौलत प्रदेश में आज निवेश का माहौल बना है। उद्योगपति निवेश के लिए राज्य में आ रहे हैं, जिससे यूपी की छवि बदल रही है। उन्होंने कहा कि हम निवेशकों को लाने के लिए बैंगलौर व हैदराबाद गए। वो यहां नहीं आना चाहते थे लेकिन हमारे परिश्रम व कोशिशों से प्रदेश का माहौल बदला। अब निवेशक आ रहे है। अब हम कह सकते हैं बैंगलौर व हैदराबाद की तरह यूपी भी आईटी हब के रूप में विकसित होगा। 
गौतम अडानी बोले- योगी का काम ही सफलता की बुनियाद-
अडानी ग्रुप के गौतम अडानी ने कहा कि भारत का विकास और ट्रांसफॉर्मेशन की स्टोरी यूपी से जुड़ी है। यूपी के बिना कुछ नहीं। यूपी इंडिया के विकास को और आगे ले जाएगा। मैं अमित शाह को 25 साल से जनता हूं। हम दोनों कंपनिया चलाते थे। उन्होंने कहा कि शाह ने जिस तरह भाजपा के अध्यक्ष बन कर भाजपा को जनादेश दिलवाया। उसी तरह गृहमंत्री के पद से एक विश्वस्त भारत का निर्माण कर रहे हैं।


टाटा ग्रुप बोला, ब्रेकिंग सेरेमनी में भाग लेना सौभाग्य की बात-
टाटा ग्रुप एम चंद्रशेखर ने कहा कि दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग में भाग लेना सौभाग्य की बात है। यूपी की सफलता है। यहां टाटा मोटर है टीसीएस है। नोएडा व वाराणसी में रिटेल कंपनी टाइटन और वेस्टसाइट है। हम यूपी में बहुत संभावनाएं देख रहे हैं। हम यहां अपना विस्तार जारी रखेंगे। टीसीएस जब लखनऊ जा रही थी। तब योगी जी ने हमें रोका। हमारा कैंसर सेंटर फरवरी में चालू होगा।


हजार बेड के अस्पताल का होगा उद्घाटन: नरेश त्रेहन-
वेदांता ग्रुप के नरेश त्रेहन ने कहा कि मैं लखनऊ से पढ़ा हूं। उन्होंने कहा कि मैं किंग जॉर्ज से सीधा अमेरिका गया। आज 40 साल हो गए घर वापसी हुए। अक्तूबर में 1000 बेड के अस्पताल का उद्घाटन होगा। वहीं 13-15 हजार लोगों को इससे रोजगार मिलेगा।


 


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...