मुंबईः शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में देश के हर वर्ग के लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. इस मौके पर उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री पर कई शिवसैनिक जुटे रहे।
ऐसे ही भोपाल से शिव सेना के शिवसेनिक विपिन तिवारी साथ ही और शिव सैनिकौ के साथ अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्घव ठाकरे का जन्म दिन मानने मुंबई पहुंचे और मिलकर बधाई दी, लंबी उम्र की कामना की।
आपको बता दें अपने जन्मदिन को लेकर उद्धव ठाकरे ने अपने समर्थकों से एक खास अपील की है कि वह जन्मदिन की शुभकामनाओं के बैनर और पोस्टर पर पैसे खर्च न करें और इन रुपयों को वह सामाजिक कार्यों पर लगाएं. वहीं उन्होंने अपने समर्थकों से जगह-जगह रक्तदान शिविर और बाढ़ प्रभावित लोगों को सामग्री वितरण करने का कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है.
अक्सर ही उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर उनके निवास 'मातोश्री' में भीड़ लग जाती है और सिर्फ मुंबई या महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि आस-पास के राज्यों के भी बड़े नेता उन्हें बधाई देने के लिए मातोश्री पहुंचते हैं. वहीं शिवसैनिक बड़े उत्साह के साथ अपने चहीते नेता उद्धव ठाकरे का जन्मदिन मनाते हैं. इस मौके पर शिवसैनिकों की भीड़ मातोश्री में उमड़ पड़ती है और सुबह से लेकर रात तक कलानगर परिसर शिवसैनिकों से भरा रहता है.