इन्दौर। इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन के तत्वाधान में तृतीय जिला रैंकिग टेबल टेनिस स्पर्धा के कैडेट बालिका वर्ग में भाग्यश्री दवे, सोम्या जैन, बुशरा हाश्मी व पवी परदेशी ने स्पर्धा के अंतिम चार में प्रवेश किया।
सोमवार को खेले गए स्पर्धा के कैडेट बालिका वर्ग के क्वार्टर फाईनल मुकाबले में भाग्यश्री दवे ने राधिका भार्गव को 3-0, सोम्या जैन ने भव्या राव को 3-1 बुशरा हाश्मी ने सुभांशी गुप्ता को 3-0 पवी परदेसी ने सलोनी सिंगल को 3-0 को हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। कैडेट बालक वर्ग में विशेष रस्तोगी ने वंश चौहान को 3-0 भव्य गुप्ता ने प्रणय शाह को 3-1, आराध्य वेद ने हर्षित गोयल को 3-0, रिदम गढा ने नैतिक करनडेकर को 3-0 ने अपने मुकाबले जितकर क्वार्टर फाईनल में प्रवेश किया।वहीं सबजुनियर बालक वर्ग में कुश पांडया ने प्रशांत जैन को 3-0 मृदुल नीमा ने प्राकृत अग्रवाल को 3-2, नैवेद्य पाटनी ने रिदम खंडेलवाल को 3-0, आदित्य जोशी ने हर्ष त्रिपाठी को 3-0, मानस उकाले ने आदत्यि सिंगल को 3-0 रौनक खंडेलवाल ने देबांजन सरकार को 3-1, प्रखर खंडेलवाल ने आर्थव यादव को 3-0 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
प्रारंभ में स्पर्धा का औपचारिक शुभारंभ यशवंत क्लब के चेयरमेन परमजीत छाबड़ा के मुख्य आतिथ्य व म.प्र.ओलिपिंक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर यशवंत क्लब के सचिव संतोष मिश्रा, इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन के सचिव नीलेश वेद विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत नीलेश परदेसी, गगन चंद्रावत, दिलीप कपूर आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत व्यास व आभार संजय मिश्रा ने किया।