ग्रामोफोन को मिस्ड कॉल देकर किसानों को घर बैठे मिले कई आकर्षक उपहार
- घर बैठे पाए हजारों के इनाम
- ग्रामोफोन 'फायदे की फसल' ऑफर जून से सितम्बर 2019 तक मान्य
- ट्रेक्टर व मोटरसाइकिल जैसे बंपर इनाम जीतने का अवसर
इंदौर,July21,2019: किसानों के लिए महज एक क्लिक पर कृषि संबधी समस्याओं का हल निकाल रहे ग्रामोफोन मोबाइल ऐप ने अपनी एक ख़ास पहल के जरिए 'फायदे की फसल' ऑफर के अंतर्गत पूरे मध्य प्रदेश से आने वालेकिसानों के बीच पंप व मोबाइल फ़ोन जैसे उपहार बांटकर, उनका उत्साहवर्धन किया. लगभग सभी तरह की कृषि आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किसान समुदायों के बीच अपनी अलग पहचान बना चुकेग्रामोफोन को मौजूदा समय में कृषि क्षेत्र की समस्याओं के लिए सबसे बेहतर समाधान के रूप में देखा जा रहा है। 'फायदे की फसल' ऑफर के अंतर्गत शुरूआती इनाम के तौर पर मोबाइल फोन व वाटर पंप बांटे गए। इसीक्रम में मोबाइल फोन जीतने वाले किसान सदस्यों में खंडवा डिस्ट्रिक्ट के कोटिल्याखेड़ी गांव के ऋषिराज पवार, खरगोन के बेहरामपुर गांव से आने वाले सचिन यादव, इंदौर के अमली क्षेत्र से विजय पटेल, देवास केसुंद्रेल गांव से सत्यनारायण लोडवाल, नीमच के दुन्गालवाड़ा गांव के उदय लाल गुर्जर और धार के निम्बोल से भारत पाटीदार रहे। जबकि पंप जीतने वाले विजेताओं में खंडवा डिस्ट्रिक्ट के रंगव गांव से लक्ष्मण सिंह,खरगौन के बरौद गांव से राजेश वर्मा, इंदौर के दतौड़ा गांव से तेजसिंह बुंदेला, देवास जिले के नानू खेड़ा से अशोक पाटीदार, रतलाम के बोरखेड़ा से कारूलाल जी पाटीदार को पुरस्कृत किया गया।
ग्रामोफोन का यह 'फायदे की फसल' ऑफर, जून 2019 से सितंबर 2019 तक जारी रहेगा। इस बंपर ऑफर का हिस्सा बनने के लिए आपको प्रति माह ग्रामोफोन के टोल फ्री नंबर 1800 315 7566 पर मिस्ड कॉल,मोबाइल एप या संस्था के नए ग्राम उदय केंद्रों के जरिए बीज, खाद, कीटनाशक और कृषि उपकरणों की ख़रीददारी करनी होगी। इसी के साथ आप हर महीने आकर्षक इनाम जीतने का मौका पा सकते हैं। इसके अलावाअगले चार महीने यानी सितंबर माह तक लगातार खरीददारी करने पर, बंपर ड्रॉ के तहत ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल जैसे बेशकीमती इनाम जीतने का सुनहरा अवसर प्राप्त किया जा सकता है।
'फायदे की फसल' ऑफर दो भागों में विभाजित किया गया है, जिसके तहत एक मासिक ड्रॉ और दूसरा बंपर ड्रॉ ऑफर पेश किया गया है। मासिक ड्रॉ के तहत किसानों के पास मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, बैटरी स्प्रेपंप और अन्य इनाम जीतने का मौका होगा, वहीं बंपर ड्रॉ के अंतर्गत एक ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल व हर खरीद पर निश्चित उपहार जितने का अवसर भी मिलेगा। ग्रामोफोन से जुड़ने व ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपकोकंपनी द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर 1800 315 7566 पर मिस्ड कॉल देनी होगी।
ग्रामोफ़ोन पर किसान बेस्ट क्वालिटी के बीज, कीटनाशक, फसल पोषण, औजार और कृषि हार्डवेयर जैसे प्रोडक्ट आसानी से खरीद सकते हैं। यह प्लेटफार्म किसानों के लिए बेहतर पैदावार प्राप्त करने के लिए समय परसूचना, तकनीक और फसल संबधी सटीक जानकारी उपलब्ध करा, खेती में फर्क पैदा करने का प्रयास कर रहा है। 2 लाख से अधिक किसानों की उन्नति का साथी बन चुका ग्रामोफ़ोन, किसानों के लिए अब एक नया'फायदे की फसल' ऑफर लेकर आया है। जिसके तहत किसानों के पास ट्रेक्टर से लेकर मोटरसाइकिल जैसे बंपर इनाम जीतने का मौका होगा। ख़ास बात यह है कि इस ऑफर का लाभ घर बैठे सिर्फ टोल फ्री नंबर 1800 315 7566 पर एक मिस्ड कॉल कर के उठाया जा सकता है।