फिल्म 'वॉर' के टीजर में बिकिनी पहने अपनी बॉडी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाली अभिनेत्री वाणी कपूर का कहना है कि इस फिल्म के लिए जिस हद तक फिट रहने की आवश्यकता थी उसके लिए उन्होंने खुद पर बहुत मेहनत की। वाणी ने एक बयान में कहा, ''दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया पाना हमेशा से ही अच्छा रहा है और इस प्रतिक्रिया को देखकर मुझे वाकई में बेहद खुशी मिली है। फिल्म के लिए जितनी फिटनेस की जरूरत थी उसे पाने के लिए मैंने खुद पर काफी काम किया।'' 30 वर्षीय इस अभिनेत्री ने परफेक्ट बिकिनी बॉडी पाने के लिए पिलेट्स और योगा के साथ-साथ जिम में वेट ट्रेनिंग भी की। वाणी ने यह भी कहा, ''मैं इस परियोजना को लेकर बेहद उत्साहित थी और मुझे फिल्म में किस तरह से दिखाना चाहते हैं इस बारे में सिड काफी स्पष्ट थे। डायटिंग करना और एक भी चिट मिल भी न लेना सबसे कठिन था।'' 'वॉर' में अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ भी हैं और इसके निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं।
स्विमिंग पूल के अंदर पूजा बत्रा का योगा
बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल पूजा बत्रा का स्विमिंग पूल के अंदर योग करते एक हॉट फोटो जमकर वायरल हो रहा है। अपनी शादी के पहले तक पूजा बत्रा सुर्खियों से लगभग गायब ही थीं, लेकिन पहले नवाब शाह से अफेयर और फिर गुपचुप शादी ने उन्हें एक बार फिर लाइमलाइट में ला दिया। तब से पूजा बत्रा सोशल मीडिया पर और भी अधिक सक्रिय हो गई हैं। पूजा अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैन्स भी खूब पसंद करते हैं। लेकिन पूजा ने अब जो फोटो पोस्ट की है, उसमें वह स्विमिंग पूल के अंदर योग करते हुए नजर आ रही हैं। पूजा का ऐसा अंदाज फैन्स को हैरान कर रहा है। वे पूजा बत्रा के इस अंदाज और खूबसूरती की तारीफें करते नहीं थक रहे। बता दें कि पूजा बत्रा ने 4 जुलाई को आर्य समाज रीति-रिवाज से नवाब शाह से शादी की थी। शादी में सिर्फ करीबी और परिवार के लोग शामिल हुए थे। 90 के दशक में बॉलिवुड की पॉप्युलर हिरोइनों में से एक रहीं पूजा ने नवाब शाह से अपने रिलेशन को लंबे समय तक छिपाकर रखा। लेकिन जब नवाब ने अपने इंस्टाग्राम पर पूजा की फोटो डाली तो सभी को समझ आ गया कि दिनों के बीच कुछ तो चल रहा है। इसके बाद नवाब ने पूजा से शादी कर ली और अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी।
'लव आज कल 2' को लेकर उत्साहित हैं प्रणति
नवोदित अभिनेत्री प्रणति राय प्रकाश इम्तियाज अली की आगामी फिल्म 'लव आज कल 2' में काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन भी हैं। प्रणति ने कहा, ''इम्तियाज सर बचपन से मेरे पसंदीदा निर्देशक रहे हैं, जब से मैंने 'जब वी मेट' देखी है। मैं उनकी कला की प्रशंसक हूं। जिस तरह से वह भावनाओं को पकड़ते हैं और बेशुमार तरीकों से प्यार को पेश करते हैं, मैं उसकी कायल हूं। उनके निर्देशन में काम करना एक सपने के सच होने जैसा है। मैं मनाती हूं कि मुझे उनके साथ काम करने के और भी मौके मिले।'' प्रणति ने वेब सीरीज 'पॉइजन' से अभिनय में कदम रखा और बॉलीवुड में अपनी शुरुआत हाल ही में 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' के साथ की।
ऋचा चड्ढा के लिए यह कार्य है चुनौतीपूर्ण
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने कहा है कि किताब लिखना उनके लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य रहा। एक लेखक के रूप में पदार्पण करने जा रहीं ऋचा नहीं चाहती थीं कि लोग उसके मन की आंतरिक क्रियाओं को जानें। ऋचा ने एक बयान में कहा, ''मैं यह हर बार कहती हूं लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि मैं बहुत सारी चीजों में व्यस्त रहती हूं और यह मुझे आगे बढऩे में मदद करता है। मैं वह रचनात्मक आत्मा हूं, जो आत्म अभिव्यक्ति पर फलती-फूलती है।'' उन्होंने कहा, ''मुझे लिखना पसंद है। अगर मैं एक कारपेंटर या फोटोग्राफर भी होती तब भी लिख रही होती। किताब लिखना चुनौतीपूर्ण रहा क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि लोग मेरे मन की आंतरिक क्रियाओं को जानें।'' अभिनेत्री के अनुसार, लेखन ने उन्हें एक साथ कई शूटिंग और परियोजनाओं की थकावट से विराम दिया।