मैनचेस्टर में 2019 वर्ल्ड कप के दौरान अहम पांच लीग मुक़ाबले हुए हैं. इन सभी मैचों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ही जीती है.
- पहलाः भारत-पाकिस्तानः भारत ने टॉस जीत कर पहले खेलते हुए 336 रन बनाए और 89 रनों से मैच जीता.
- दूसराः इंग्लैंड-अफ़ग़ानिस्तानः टॉस जीत कर इंग्लैंड ने 397 रन (इस मैदान पर सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड) बनाए और 150 रनों से जीत दर्ज की.
- तीसराः न्यूज़ीलैंड-वेस्ट इंडीज़ः पहले बल्लेबाज़ी करते हुए किवियों ने 291 रन बनाए और 5 रन से जीते.
- चौथाः भारत-वेस्ट इंडीज़ः टॉस जीत कर कोहली ने बल्लेबाज़ी करते हुए 268 रन बनाए और 125 रनों से भारत जीता.
- पांचवाः दक्षिण अफ़ीका-ऑस्ट्रेलियाः टॉस जीत कर अफ़्रीकी टीम ने 325 रनों का स्कोर खड़ा किया और 10 रन से जीत हासिल की.