Friday, July 26, 2019

ममता के गढ़ में दुर्गा पूजा मनाएंगे शाह


Union Home Minister : Amit Shah


कोलकाता। गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का गढ़ माने जाने वाले कालीघाट में दुर्गा पूजा उत्सव का शुभारंभ कर सकते हैं। संघश्री दुर्गा पूजा कमेटी पिछले 73 साल से पूजा का आयोजन करती आई है। पिछले कुछ सालों में पूजा उत्सव की शुरुआत ममता बनर्जी ने की है। हालांकि पश्चिम बंगाल में भाजपा के उभार के बाद से काफी कुछ बदल चुका है। पार्टी को लोकसभा चुनाव में राज्य की कुल 42 में से 18 सीटों पर जीत मिली है और उसके पास ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से सिर्फ चार सीटें कम हैं। बीजेपी की राज्य इकाई के सचिव सायंतन बसु संघश्री दुर्गा पूजा कमिटी के प्रमुख हैं। कमिटी के एक पदाधिकारी ने हालांकि कहा कि इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। कमेटी के सहायक महासचिव सौरवदीप दत्ता ने कहा, इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। श्री सायंतन बसु हमारे अध्यक्ष हैं। पदाधिकारी ने कहा है कि वह इस बार दुर्गापूजा के शुभारंभ की तारीख तय करने के लिए अमित शाह के कार्यालय से बात करेंगे। दुर्गा पूजा बंगाल का सबसे बड़ा महोत्सव कहा जाता है जिसका इस्तेमाल अकसर राजनीतिक दल लोगों के बीच पहुंच बनाने के लिए करते रहे हैं। 


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...