Wednesday, July 17, 2019

पंचायत सचिव ने कहा ग्राम सभा में कोई फर्जीवाड़ा नहीं हुआ


दंतेवाड़ा,July 17, 2019 । डिपाजिट नंबर 13 के मामले में तत्कालीन ग्राम सभा जो 4 जुलाई 2014 को आयोजित हुई थी। इस संबंध में पंचायत सचिव बसंत नायक बयान देने दंतेवाड़ा पहुंचे थे लेकिन उनका बयान क्यों नहीं लिया गया जो चर्चा का विषय है। सचिव का दावा है कि जुलाई 2014 ग्राम सभा आयोजित हुई थी और रजिस्टर में सरपंच सहित सभी लोगों के हस्ताक्षर असली है। इस ग्राम सभा के संबंध में फर्जीवाड़ा नहीं हुआ है। हिरोली ग्राम के सरपंच का भी उक्त ग्राम सभा के रजिस्टर में हस्ताक्षर है। बैलाड़ीला ने अब दुबारा सचिव की मौजूदगी में बयान होंगे। एसबीएम नूतन कंवर ने बताया कि अब पुन: किरंदुल में ग्रामीणों के बयान होंगे। 16 जुलाई को समिति के 15 सदस्य को सूचित किया गया है। गौरतलब है कि इस मामले को लंबा खीचा जा रहा है जब पंचायत सचिव बयान देने आए थे तब बयान लेना जरुरी माना जा रहा था।


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...