Friday, July 12, 2019

Sacred Games Season 2 ! Teaser released

Sacred Games Season 2 trailer



नेटफ्लिक्स के पॉपुलर वेब सीरीज Sacred Gamesसेक्रेड गेम्स 2 का इंतजार खत्म हो गया है। वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।रिलीज के बाद No 1 पर ट्रेंड कर रहा है ।पहले सीजन को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था जिसके बाद से सेक्रेड गेम्स के अगले सीजन की चर्चा हो रही थी।


ट्रेलर देखकर साफ है कि पहले सीजन की तरह इस बार भी वेब सीरीज में खूब खून खराबा होने वाला है। नेटफ्लिक्स ने ट्रेलर लॉन्च करते हुए बताया कि दूसरे सीजन का प्रीमियर 15 अगस्त को होगा। 


सेक्रेड गेम्स के सीजन 2 में दो नए चेहरों की भी एंट्री हुई है। सैफ अली खान, नवाजुद्दीन के अलावा इस बार कल्कि केकला और रणवीर शौरी का भी अहम किरदार होगा। 


In 'Sacred Games' 2, we will get to see Kalki Koechlin, Ranvir Shorey and Pankaj Tripathi alongside Saif Ali Khan and Nawazuddin Siddiqui.


 


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...