Monday, July 29, 2019

विद्याधाम पर सजी अमरनाथ की झांकी - 

इन्दौर। विमानतल मार्ग स्थित श्रीश्री विद्याधाम पर चल रहे श्रावणी अनुष्ठान में आज सांय सावन के दूसरे सोमवार के उपलक्ष्य में महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सान्निध्य एवं आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में पं. लोकेश शर्मा एवं साथियों ने भोलेनाथ को अमरनाथ के रूप में श्रृंगारित किया। आज सोमवार के साथ प्रदोष का भी संयोग था। आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, गोपाल मालू, पं. संजय पंडित ने बताया कि तीसरे एवं चैथे सोमवार को भी मनोहारी झांकियों के दर्शन होंगे। आश्रम स्थित शिव मंदिर पर प्रतिदिन सुबह 9 बजे से अभिषेकात्मक सग्रहमख अतिरूद्र महायज्ञ, प्रत्येक श्रावण सोमवार एवं प्रदोष पर भगवान शिवाशिव का विशेष श्रृंगार दर्शन तथा सांय 6 बजे से व्हीं नमः शिवायै च नमः शिवाय महामंत्र द्वारा लक्ष्यार्चन आराधना, सांय 5 बजे एवं रात 9 बजे शिव महिम्न पाठ एवं शिव आराधना के अलावा पूरे माह आश्रम के 51 विद्वानों द्वारा भगवान पारदेश्वर का दुग्धधारा एवं तीर्थजल द्वारा अखंड अभिषेक सहित विभिन्न अनुष्ठान एवं तीज-त्यौहार भी मनाए जाएंगे। श्रावण मास में आश्रम पर भक्तों की सुविधा के समुचित प्रबंध किए गए हैं।



सलंग्न चित्र - विद्याधाम पर सजी अमरनाथ की झांकी। 


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...