भोपाल : शनिवार, अगस्त 3, 2019,
राज्य शासन ने प्रदेश के अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के 4 जिलों की 6 लघु सिंचाई योजनाओं के लिये 18 करोड़ 68 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं। इन योजना के पूरा होने पर 1335 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता विकसित होगी।
बुरहानपुर जिले के खोखारी बैराज-2 के लिये 3 करोड़ 40 लाख रुपये मंजूर हुए हैं। इससे 265 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता विकसित होगी। बैतूल जिले में चौकी कालेगाँव तालाब के लिये 4 करोड़ 48 लाख मंजूर हुए हैं। इससे 150 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता विकसित होगी। खरगोन जिले में साईखेड़ा बैराज के लिये एक करोड़ 62 लाख रुपये मंजूर हुए हैं। इससे 110 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता विकसित होगी।
छिन्दवाड़ा जिले में 3 लघु सिंचाई योजनाएँ स्वीकृत की गई हैं। इनमें से खेरमंडल बैराज के लिये 3 करोड़ 77 लाख, जूनापानी बैराज के लिये 2 करोड़ 70 लाख और बीजोरी बैराज के लिये 2 करोड़ 71 लाख की राशि मंजूर की गई है। इन योजनाओं से 810 हेक्टेयर क्षेत्र की कृषि भूमि में सिंचाई क्षमता विकसित होगी।