देश के नए लोकप्रिय भोजपुरी चैनल बी फॉर यू भोजपुरी पर शनिवार की शाम एकदम धमाकेदार होने वाली है. बी फॉर यू भोजपुरी इस शनिवार लेकर आ रहा है शाम 6 बजे वर्ल्डटेलीविजन प्रीमियर- 'दुल्हन हम ले जाएंगे' की दमदार पेशकश, जिसमें आपको लव, रोमांस और एक्शन का भरपूर मिक्सचर देखने को मिलेगा. कैसे एक लड़का अपने प्यार केलिए सभी विरोधियों से लड़कर अपनी दुल्हन को उड़ा ले जाता है, ये पूरी कहानी आपको मनोरंजित कर देगी. मां एंटरटेनमेंट की इस पेशकश में तनुश्री चटर्जी और ऋषभ कश्यपगोलू की लव स्टोरी आपको अपनी कुर्सियों से बांधे रखने के लिए काफी होगी.
भोजपुरी सिनेमा में तहलका मचाने वाली हाल ही में रिलीज हुई फिल्म दुल्हन हम ले जाएंगे को काफी पसंद किया गया था. प्रवीण कुमार गुडूरी द्वारा निर्देशित राजेश राजा गुप्ताद्वारा निर्मित इस फिल्म में एक युवा जोशीले आशिक की दमदार कहानी को बड़ी ही ख़ूबसूरती से पेश किया गया है. खानदानी अमीरी में पली लड़की के लिए उसका करोड़पति बापएक क्वालिटी मेड दामाद चाहता है लेकिन उसका पाला पड़ता है एक लोफर, टपोरी लेकिन स्वाभिमानी लड़के से..फिर क्या धमाल होता है. दुल्हन हम ले जाएंगे आपको इसीट्विस्ट के साथ बांधे रखती है.
तनुश्री चटर्जी और ऋषभ कश्यप गोलू के अलावा दुल्हन हम ले जायेंगे में अमित शुक्ला, प्रकाश जइस, दीपक सिन्हा और संजय वर्मा को भी अहम् किरदार में देखा जा सकता है.कुछ बेहतरीन डायलॉग्स और शानदार गानों से सजी फिल्म दुल्हन हम ले जाएंगे को देखना न भूलें, इस शनिवार शाम 6 बजे, सिर्फ बी फॉर यू भोजपुरी पर..