Friday, August 23, 2019

बिग गंगा टेलीविजन पर लेकर आया है, सबसे बड़ा लोक कला मुकाबला ‘लोक सम्राट- बिरह के बाहुबली’

Lok Samrat_Biraha ke Bahubali


इस चैनल ने एक नॉन-फिक्‍शन रिय‍लिटी शो लॉन्‍च किया है, जोकि 10 अगस्‍त से प्रसारित होगा ~


 


पटना : अगस्‍त 23, 2019: अपने धमाकेदार कंटेंट और प्रस्‍तुति के लिये मशहूर बिग गंगा लेकर आया है,'लोक सम्राट- बिरह के बाहुबली'। यह चैनल हिन्‍दी बेल्‍ट के अपने दर्शकों के लिये टेलीविजन परदे पर‍ सबसे बड़ा लोककला मुकाबला लेकर आया है। इस नॉन-फिक्‍शन म्‍यूजिक रियलिटी शो में यूपी तथा बिहार के 'बिरहमहारथी हिस्‍सा लेते नज़र आयेंगेजोकि सबसे बड़े टाइटल 'बिरह के बाहुबलीके लिये मुकाबला करेंगे। इस शो को कोई और नहीं बल्कि खुद एक लीजेंडदिनेश लाल यादव होस्‍ट करेंगे। उनके साथ इस शो में को-होस्‍ट होंगे कॉमेडियन मनोज टाइगर। इस शो को 'बिरह सम्राटओम प्रकाश लाल यादवविजय लाल यादव के साथ जज करेंगे। एक घंटे का यह शो, 10 अगस्‍त से हर शनिवार और रविवाररात 8 से 9 बजे बिग गंगा पर प्रसारित किया जायेगा।


 


उत्‍तर प्रदेशबिहार से 16 सबसे प्रतिभाशाली सिंगर्स को इस मुकाबले के लिये चुना जायेगा और केवल एक ही इस भव्‍य खिताब को जीत पायेगा। जिस तरह बिरह संगीत के रूप में कहानी कहता हैउसी तरह हर परफॉर्मेंस की अपनी एक छोटी-सी कहानी होगी। प्रतियोगियों का चयन दर्शकों की पसंद तथा कहानी की प्रभावी प्रस्‍तुति के आधार पर किया जायेगा। यूपीबिहार तथा पूर्वांचल क्षेत्र में बिरह गायिकी के सबसे लोकप्रिय रूपों में से एक है। यह शो चाहता है कि अभियव्‍यक्ति के माध्‍यम से इस शो के जरिये उसका लाभ उठाया जायेजोकि सिंगर्स को सामने आने और अपनी पहचान बनाने का प्‍लेटफॉर्म प्रदान कर रहा है।


 


इस नई प्रस्‍तुति के बारे में अपनी बात रखते हुएअमरप्रीत सिंह सैनीबिजनेस हेडबिग गंगा ने कहा, ''बिरह संगीत के सबसे लोकप्रिय रूपों में से एक हैजिसे कि इस क्षेत्र में काफी महत्‍व्‍पूर्ण माना जाता है। इस प्रस्‍तुति के साथ हमारा लक्ष्‍य उन सारे सिंगर्स को एक प्‍लेटफॉर्म प्रदान करना है जो संगीत के इस रूप को प्रस्‍तुत कर सकें। हमने इस शो में इस इंडस्‍ट्री के सबसे बड़े नामों को शामिल किया है ताकि वह अपने दर्शकों का सही रूप में मनोरंजन कर सकें। यह शो इस क्षेत्र की संस्‍कृति पर आधारित हैजिसे पहले काफी अच्‍छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं और इस शो के जरिये हमें इतिहास रचने की उम्‍मीद है। मुझे उम्‍मीद है कि सब इसे पसंद करेंगेदेखेंगे और याद रखेंगे।


 


इस शो में दर्शक कुछ जाने-माने बिरह सिंगर्स को भी देख पायेंगेजिनके इस क्षेत्र में काफी संख्‍या में फैन्‍स हैंइसमें हिस्‍सा लेने वाले हैं। 'लोक सम्राट- बिरह के बाहुबलीबिरह की दुनिया में अपने तरह का एक अनूठा शो हैजोकि परदे पर अपनी जगह बना रहा है। फ्री डिश और प्रमुख वितरण नेटवर्क (एयरटेलडी2एचटाटा स्‍कायडिश टीवी) की एक सशक्‍त पहचान होने की वजह से चारों की यह प्रस्‍तुति इस क्षेत्र में भोजपुीरी बोलने वाले दर्शकों की बढ़ती संख्‍या की जरूरत को पूरा कर सकेगा।


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...