Saturday, August 3, 2019

छिन्दवाड़ा जिले के 711 गाँव की समूह जल प्रदाय योजना स्वीकृत : मंत्री श्री पांसे


भोपाल : शनिवार, अगस्त 3, 2019, 

लोक स्वास्थ्य यात्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने बताया है कि छिन्दवाड़ा जिले के 7 विकासखंड के 711 गाँव की समूह जल प्रदाय योजना स्वीकृत की गई है। इस सतही जल स्त्रोत माचागोरा बाँध आधारित योजना के लिये 998 करोड़ 20 लाख स्वीकृत किये गये हैं।


मंत्री श्री पांसे ने बताया है कि मध्यप्रदेश जल निगम के माध्यम से छिन्दवाड़ा जिले के विकासखंड मोहखेड़ के 153 ग्राम, छिन्दवाड़ा 107, परासिया 131, चौरई 180, बिछुआ 70, अमरवाड़ा 63 और जुन्नारदेव विकासखंड के 07 ग्राम में समूह जल प्रदाय योजना क्रियान्वित की जाएगी। योजना का क्रियान्वयन क्षेत्र विकास निधि से किया जायेगा।


माचागोरा समूह जल प्रदाय योजना के लिए 27.30 मिली घनमीटर जल आवंटन की जरूरत होगी। जल संसाधन विभाग द्वारा माचागोरा बाँध से 20 मिली घनमीटर जल आवंटन उपलब्ध कराया गया है। शेष आवंटन की कार्यवाही प्रचलन में है।


 


 

एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...