Thursday, August 1, 2019

ई-नगर पालिका पोर्टल के उपयोग को बढ़ावा देने के निर्देश


प्रमुख सचिव श्री दुबे ने की नगरीय विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा 


भोपाल : गुरूवार, अगस्त 1, 2019, 

प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय दुबे ने वीडियो काफ्रेंसिंग द्वारा नगरीय निकायों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये हैं कि ई-नगर पालिका पोर्टल के उपयोग को बढ़ावा दें। नागरिकों को सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्वीटर, पम्पलेट एवं विज्ञापन के माध्यम से नगरीय निकाय के सभी करों का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए प्रेरित करें।


प्रमुख सचिव ने कहा कि जन शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में करें। सभी निकाय निर्धारित माँग अनुसार वसूली सुनिश्चित करें। नगरीय निकाय में ई-नगर पालिका पोर्टल पर माँग एवं वसूली की शत-प्रतिशत प्रविष्टि करें। जिन नगरीय निकायों द्वारा सम्पत्ति सर्वेक्षण का कार्य पूरा किया जा चुका है, उनका जी.आई.एस. डाटा ई-नगर पालिका के पोर्टल पर अपलोड करें।


श्री दुबे ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के मद्देनजर व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण समय-सीमा में करवाने के निर्देश दिये । उन्होंने बताया कि मैदानी मूल्यांकन के लिए राज्य स्तर से टीम भेजी जायेगी। प्रत्येक नगरीय निकाय घर-घर कचरा एकत्रित करने, सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करने और डस्टबिन फ्री शहर बनाने के लिये प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जो निकाय स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 में जिस पायदान पर है, उससे नीचे नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत सभी आवासों का निर्माण समय-सीमा में पूरा करवायें।


प्रमुख सचिव श्री दुबे ने कहा कि सी.एम. हेल्पलाइन की सभी लंबित शिकायतों का अंतिम निराकरण लेवल-3 तक अनिवार्यत: किया जाये। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निराकरण इस तरह करें कि आवेदक पूरी तरह से संतुष्ट हो। प्रमुख सचिव ने जल शक्ति परियोजना का क्रियान्वयन निर्धारित गाइड लाइन के आधार पर करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग, रुफ वाटर हार्वेस्टिंग और पौध-रोपण का कार्य वृहद स्तर पर करवायें। इस दौरान आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी. नरहरि भी उपस्थित थे। अपर आयुक्त श्री स्वतंत्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


 


 

एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...