Saturday, August 3, 2019

ग्रामीणों की खुशहाली और गाँव का विकास राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता


विदिशा जिले के ग्राम अहमदपुर में "आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम में मंत्री श्री यादव 


भोपाल : शनिवार, अगस्त 3, 2019, 

कुटीर एवं ग्रामोद्योग तथा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव शुक्रवार को विदिशा जिले के ग्राम अहमदपुर कस्बा में   ''आपकी सरकार-आपके द्वार'' कार्यक्रम में ग्रामीणों से मिले। श्री यादव ने ग्रामीणों की समस्याओं और शिकायतों को सुना तथा मौके पर ही उनका निराकरण सुनिश्चित कराया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की खुशहाली और गाँव का विकास राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसलिये प्रशासन को ग्रामीणों के बीच भेजा गया है।


मंत्री श्री यादव ने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हित-लाभ वितरित किये। ग्रामीण विकास के उद्देश्य से बायपास रोड निर्माण के लिये निजी भूमि के दानदाता श्री मोहर सिंह को सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्वाथ्य शिविर में 162 मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवाईयाँ भी प्रदाय की गई। शिविर में 28 दिव्यांगों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये और बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया गया।


कार्यक्रम में विधायक श्री शशांक भार्गव, अन्य जन-प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, समस्त विभागों के जिला अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


 


 

एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...