"आपकी सरकार-आपके द्वार'' कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीण
भोपाल : शनिवार, अगस्त 3, 2019,
नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने कहा कि राज्य सरकार कतार के आखिरी व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिये कृत-संकल्पित है। सरकार की कोशिश है कि प्रदेश के आम नागरिकों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये ब्लॉक या जिला स्तर पर भटकना न पड़े वरन् उनके गाँव में ही समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित हो सके। इसी दृष्टि से 'आपकी सरकार-आपके द्वार'' कार्यक्रम के तहत समस्याओं के निराकरण के लिये गाँवों में शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।
श्री बघेल आज झाबुआ जिले के ग्राम खवासा में 'आपकी सरकार-आपके द्वार'' कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार ने राशन वितरण से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिये आवश्यक कदम उठाये हैं। जिन व्यक्तियों को पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाने में किसी प्रकार की परेशानी है, उन्हें भी राशन प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। पर्यटन मंत्री ने ग्रामीणों को समझाईश दी कि वे अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें, ताकि उनका भविष्य संवर सके।
शिविर में लगाये गये विभिन्न विभागों के स्टाल्स में ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत किये गये 600 से अधिक आवेदनों की 'आपकी सरकार-आपके द्वार'' पोर्टल पर ऑनलाइन एन्ट्री आज ही कर दी गई। इनमें से ज्यादातर समस्याओं का उसी दिन निराकरण भी कर दिया गया।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्री कांतिलाल भूरिया, विधायक थांदला श्री वीर सिंह भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामोर तथा कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा भी मौजूद थे।