सामूहिक वंदे-मातरम् गीत में शामिल हुए श्री बघेल
भोपाल : गुरूवार, अगस्त 1, 2019,
पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने आज पर्यटन मुख्यालय में एम.पी. इंस्टीट्यूट ऑफ हास्पिटेलिटी और ट्रेवल्स एण्ड टूरिज्म स्टडीज विषय के बी.बी.ए. स्नातक कोर्स का शुभारंभ किया। श्री बघेल ने कोर्स में प्रवेशित छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया और नवीन शैक्षणिक सत्र की शुभकामनाएँ दी।
मंत्री श्री बघेल ने बताया कि प्रवेशित विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाना विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि संस्थान के छात्र-छात्राएँ इस कोर्स से पर्यटन उद्योग के अनुकूल शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
सचिव पर्यटन श्री फैज अहमद किदवई ने बताया कि गत फरवरी माह में प्रदेश के 6 जिलों में मॉक टेस्ट के जरिये कक्षा 12वीं के 2200 विद्यार्थियों से सम्पर्क किया गया। मई-जून में 10 जिलों में कैरियर गाईड लाइन कार्यक्रम किये गये, जिनमें 3066 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया। इनमें से 100 छात्र-छात्राओं ने बी.बी.ए कोर्स में प्रवेश प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि नामचीन पर्यटन उद्योग समूहों के साथ मिलकर अकादमिक काउंसिल बनाने की प्रक्रिया प्रचलन में है। अकादमिक काउंसिल के उद्योग समूहों के सदस्य संस्थान छात्र-छात्राओं को समय-समय पर इंटर्नशिप, एक्सपोजर विजिट, अतिथि व्याख्यान एवं मेन्टोरशिप उपलब्ध कराएंगे।
पर्यटन मंत्री आज पर्यटन मुख्यालय में सामूहिक वंदे-मातरम् गीत में भी शामिल हुए। कार्यक्रम में अतिरिक्त प्रबंध संचालक सुश्री सोनिया मीना और इंस्टीट्यूट के संचालक श्री गगन सक्सेना उपस्थित थे।