Saturday, August 3, 2019

मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्रवाई स्वागत योग्य -खाद्य मंत्री श्री तोमर


भोपाल : शनिवार, अगस्त 3, 2019, 

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम सिंह तोमर ने मिलावटखोरों के विरुद्धग्वालियर जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई को स्वागत योग्य बताया है। श्री तोमर ने इस उपलब्धि के लियेकलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीनकी सराहना की है।


मंत्री श्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मिलावटखोरोंके विरूद्ध रासुका मेंकी गई कार्रवाई प्रशंसनीय है। इससे मिलावट करने वालों को सबक मिलेगा उन्होंने कहा कि प्रदेश में मिलावट करने वालों के विरूद्धसघन अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश में किसी भी मिलावटखोरको बख्शा नहीं जायेगा।


कलेक्टरग्वालियर ने बताया कि उम्मेद सिंह रावत पुत्र हुकुम सिंह रावत थाना मोहना को सार्वजनिक व्यवस्था के अनुसरण के प्रतिकूल कार्य करने से रोकने के अभिप्राय से राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा-3 उपधारा-2 के अधीन निरूद्ध करने के आदेश जारी किए गए हैं।


 


 

एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...