भोपाल : शनिवार, अगस्त 3, 2019,
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि हम जहाँ कार्य करते हैं वह सेवा का स्थल होता है। श्रीमती पटेल आज यहाँ राजभवन में आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थीं। कार्यक्रम में श्रीमती पटेल को शाल, श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
श्रीमती पटेल ने कहा कि राजभवन को मॉडल के रूप में कार्य करना चाहिए। सभी से सदैव सम्मानजनक व्यवहार करना चाहिए। कार्यालय में परिवार के भाव से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नवाचारों का स्वागत और सहयोग करना चाहिए।
सचिव श्री मनोहर दुबे तथा राजभवन के अधिकारियों - कर्मचारियों ने श्रीमती पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से जुड़े अनुभव साझा किये। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।