भोपाल : शनिवार, अगस्त 3, 2019,
मुख्य सचिव श्री सुधि रंजन मोहंती ने कहा है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल में शहीद हुए सैनिकों सहित आतंकवादी घटनाओं में शहीद सैनिकों के परिवारों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जाए। श्री मोहंती ने स्वतंत्रता दिवस पर पौधारोपण को प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए। वे आज मंत्रालय में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों संबंधी बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में जानकारी दी गई कि राजधानी भोपाल में मुख्य समारोह सुबह 9 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। इसके पहले मुख्यमंत्री जी द्वारा शौर्य स्मारक पर शहीदों को श्रदांजलि दी जायेगी। मुख्य सचिव ने कार्यक्रम स्थल की बैठक व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, समारोह के प्रसारण, पदक अलकंरण व पुरस्कार वितरण संबंधी व्यवस्था की जानकारी ली। श्री मोहंती ने कहा कि समारोह स्थल पर आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग, पीने के पानी व टॉयलेट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में जानकारी दी गई के सभी सार्वजनिक भवनों और राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर 14 व 15 अगस्त को रात्रि में प्रकाश व्यवस्था करने संबंधी निर्देश जारी कर दिये गए हैं। जिला, विकासखंण्ड, पंचायत मुख्यालय, नगरीय निकायों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस आयोजन के संबंध में जारी निर्देशों की जानकारी भी बैठक में दी गई।
बैठक में अपर मुख्य सचिव वन श्री के.के. सिंह, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती गौरी सिंह, अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवक कल्याण श्रीमती वीरा राणा सहित सभी विभागों के अधिकारी व सेना के प्रतिनिधि उपस्थि थे।