Saturday, August 3, 2019

विद्युत उपकेन्द्र सूखीसेवनियां में लगे विलुप्त प्रजाति के पौधे


भोपाल : शनिवार, अगस्त 3, 2019, 

विद्युत उपकेन्द्र सूखीसेवनियां में अधिकारियों-कर्मचारियों ने विलुप्त प्रजाति सतपर्णी, महुआ, सकोमा, कदम, पुत्रजीवक, सिन्दुरी सहित अन्य प्रजातियों के पौधे लगाये। स्टाफ ने टयूब वेल रिचार्जिंग भी की है। अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक-एक पौधे की देखरेख करने और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया है।


 


 

एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...