कर्मा में मादर की थाप पर थिरके विपिन तिवारी, भोपाल से शिवसेना के वरिष्ठ श्री तिवारी का आगमन कोरिया में पांच दिवसीय जनसंपर्क अभियान के तहत हुआ है।
13 तारीख तक सुदूर वनांचल ओं का दौरा कर गरीब आदिवासियों की समस्या सुनेंगे और यथासंभव उनकी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के द्वारा इन्हें निर्देशित किया गया है।
आज दिनांक 10 9 2019 को सुदूर वनांचल क्षेत्र चंदहा बंशीपुर,मधला,कछार दामुज मे जनसंपर्क अभियान के दौरान करमा त्योहार में शामिल हुए विदित हो कि सरगुजा संभाग में कर्मा आदिवासियों का प्रमुख त्यौहार है अवधिया कर्म की प्रधानता लिए हुए सत्य कर्म करने के लिए प्रेरित करता
यह त्यौहार आदिवासियों में एकता और सौहार्द का प्रतीक है। इस बीच अपार खुशियां आदिवासियों की डोली में मिली अपने आप को नहीं रोक सके और उमंग में आकर के तिवारी जी ने भी मादर की थाप पर कर्मा खेला और त्यौहार की हार्दिक बधाइयां दी।
गांव के बुजुर्ग बैग ऐसे आशीर्वाद भी प्राप्त किया पूरे क्षेत्र में हर्ष उल्लास के साथ शांतिपूर्वक कर्मा का त्यौहार मनाया गया।
शिवसेना की ओर से समस्त क्षेत्रवासियों को कर्मा त्यौहार की हार्दिक बधाइयां।