सोनी सब के 'अलादीन: नाम तो सुना होगा' के अलादीन ने एक अनोखा अवतार लिया है। इस अवतार के साथ अलादीन दर्शकों को इस शो के अब तक के सबसे प्रतीक्षित पलों में लेकर जाएगा।
अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए और भरपूर रोमांच के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाईए क्योंकि शो अलादीन के भूत को लाने के लिए तैयार है। हालांकि इस भूत का मकसद क्या है और वह किस तरह अपनी योजना को अंजाम देगा? इसका पता आने वाले एपिसोड में ही चलेगा पर अभी यह भूत दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर ले जाने वाला है।
क्या आगे आने वाले एपिसोड्स में दुष्ट ज़फर अपने बुरे कर्मों की सजा भुगतेगा? इन सारे सवालों के जवाबों का खुलासा जरूर होगा लेकिन फिलहाल ज़फर बगदाद में घूम रहे अलादीन के भूत को लेकर फैली अफवाहों से डरा हुआ है। हालात और भी दिलचस्प मोड़ लेंगे क्योंकि ज़फर ने अपने लोगों को यह आश्वासन देकर शांत किया है कि वे सभी अलादीन के भूत से जल्द ही शांति पा लेंगे.
इस बीच, अली के जीनी पहले से ही उसकी योजना को छिपाए रखने का रास्ता तलाश चुके हैं और जब ज़फर और अली सोन मीनार में अलादीन के भूत की तलाश करते हैं, तो ज़फर को अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देने लगती हैं। अलादीन का भूत सामने आ जाता है और ज़फर को चट्टान से धक्का दे देता है जिससे जिनु (राशुल टंडन) सदमे में आ जाता है।
अब ज़फर का क्या होगा? क्या यह उसके अंत की शुरुआत थी? अधिक जानने के लिए देखते रहिए सोनी सब.
अलादीन उर्फ़ अली का किरदार निभा रहे सिद्धार्थ निगम ने कहा कि, “अपने दुश्मन ज़फर से बदला लेने की मंशा से अलादीन रोज एक कदम करीब जा रहा है. जैसे-जैसे यह कहानी बढ़ रही है, मेरा उत्साह भी हर दिन बढ़ता जा रहा है। आगे आने वाले एपिसोड में प्रशंसक कुछ ऐसा देखेंगे जिसकी उन्हें लंबे अरसे से प्रतीक्षा रही है. मैं अलादीन: नाम तो सुना होगा में आगे आने वाले रोचक अध्याय में फैंस का रिएक्शन देखने के लिए बेताब हूं। दर्शकों ने हमें जो प्यार एवं सहयोग दिया है, उसके लिए मैं सभी का तहेदिल से धन्यवाद करना चाहता हूं।”
ज़फर का किरदार निभा रहे आमिर दलवी ने कहा, “ज़फर के बुरे कामों ने उसे आखिरकार पकड़ लिया है, लेकिन वह उन लोगों में से नहीं जो रुक जाए। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अलादीन क्या तरकीबें अपनाता है, ज़फर हमेशा की तरह उसे मजबूत चुनौती देने वाला है। क्या अलादीन अपने मिशन में सफल होता है, यह जानने के लिए ऐक्शन से भरपूर सप्ताह को जरूर देखें जिसमें दर्शकों के लिए कई सरप्राइजेज होंगे।”
'अलादीन: नाम तो सुना होगा' में आखिरकार ज़फर का पतन होते देखिए, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे सिर्फ सोनी सब पर