Friday, December 27, 2019

शिव सेना अतिथि प्राध्यापको को देगी समर्थन; शिवसेना के विपिन तिवारी ने दिया बयान।


अतिथि प्रध्यापकों  का नियमितीकरण को लेकर भोपाल राजधानी में  शाहजनी पार्क में प्रदेश भर से आए प्राध्यापक धरने पर बैठे हैं शिव सेना उनकी मांगों का समर्थन करती है तथा शिव सेना यह मांग करती है कि जल्द से जल्द नियमितीकरण किया जाए इस समर्थन में शिव सेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी जी, वरिष्ठ नेता रंजीत सिंह ठाकुर, अपूर्व दुबे जी, राहुल शाहू जी सागर से आए सागर जिले के जिला अध्यक्ष दीपक जी जिला प्रभारी विकाश यादव जी, विक्रम राजपूत, विपिन तिवारी, अरविंद पांचाल,शिव सैनिकों ने समर्थन दिया.


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...