शेखर शर्मा को मिला डॉ विपल्व जोशी उत्कृष्टता सम्मानl
आज दिनांक 01-02-2020 को नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में शेखर शर्मा(एडिशनल एडवोकेट जनरल मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय) को विधि के छेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु माननीय पी. सी. शर्मा विधि मंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं डॉ विपल्व जोशी के द्वारा उत्कृष्टता सम्मान से सम्मानित किया इस अवसर पर करुणा धाम आश्रम के पीठा धीस गुरुजी श्री सुदेश शांडिल्य ने आशीर्वाद दिया नर्मदा सेवा समाज अध्यक्ष श्री सुसील बिल्लौरे एवं सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे