Thursday, March 12, 2020

बी4यू , #MindItBoss दें रहा है साउथ इंडियन फिल्मों को नई झलक

 


बी4यू , #MindItBoss दें रहा है साउथ इंडियन फिल्मों को नई झलक
बी4यू कड़क हमेशा से अपने दर्शकों के लिए कुछ नया और क्रिएटिव करता आ रहा है. इसी कड़ी में  #MindItBo
ss  के नए विचार के साथ अपने दर्शकों की गर्मियों को कूल बना रहा है.
जब साउथ इंडियन फिल्मों की बात आती है तो लोगों को लगता है कि साउथ फिल्मों की कोई स्टोरी नहीं होती. साउथ फिल्मो को लेकर लोगों की धारणा अलग थी पर कुछ समय से साउथ इंडस्ट्री में बदलाव आया है. साउथ इंडस्ट्री ने अब बॉलीवुड को पीछे छोड़ दिया है. 
#MindItBoss, बी4यू कड़क द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चलाया जा रहा एक कम्पैन है, जो पूरी तरह साउथ सिनेमा को समर्पित है, जहां साउथ एक्टर के डॉयलोग्स, डांस मूव्स, और भी बहुत कुछ चीज़ो के बारे में आपको जानने का मौका मिलेगा. बी4यू कड़क ने एक बहुत अच्छा कैम्पेन चलाया है जिसके जरिये साउथ सिनेमा को एक नई झलक मिलेगी. साथ ही दर्शको को साउथ एक्टर को जानने का मौका मिलेगा. साउथ सिनेमा और उसके बारे में जानने के लिए आप  बी4यू कड़क के सोशल मीडिया पेज पर जाकर देख सकते है.


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...