Friday, May 1, 2020

अपने क्वारेंटाइन टाइम में एक्टर गौरव बजाज कर रहे घर के गार्डन में ऑर्गेनिक फार्मिंगl


कोविड -19 के संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने सभी देशवासियों को लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।इस लॉकडाउन का पालन करते हुए इन दिनों सभी टीवी कलाकार अपने-अपने घरों में रहकर कुछ अलग कर रहे हैं। इसी कड़ी में 'मेरी गुड़िया' शो के एक्टर गौरव बजाज अपने क्वारेंटाइन टाइम में कई नई चीजें सीख रहे हैं, जिसमें सबसे अहम है उनका ऑर्गेनिक फार्मिंग करना, जानिए। 


एक्टर गौरव बजाज के अनुसार इन दिनों सभी एक्टर्स यह लॉकडाउन अपने तरीके से बीता रहे हैं। कोई खाना पकाना सीख रहा है, कोई पेंट कर रहा है, कोई घर बैठे फनी वीडिओज़ बना रहा है। कोई अपने रीडिंग के पैशन को पूरा कर रहा है तो कोई डांस कर रहा है। ऐसे में मैं भी अपने बेटे का ख्याल रखने, एंकरिंग स्कील्स सीखने के साथ- साथ एक बहुत इंट्रेस्टिंग चीज कर रहा हूँ, वो है अपने ही घर के गार्डन में ऑर्गेनिक फार्मिंग करना।


गौरव ने बताया कि मुझे आजकल ऑर्गेनिक फार्मिंग करने में बहुत मज़ा आ रहा है। जब आप अपने ही हाथ ही उगाई सब्जियां खाओ तो उसका मज़ा ही कुछ और है। मैंने घर पर आई बची हुई कच्ची सब्जियों का सदुपयोग करके कई सब्जियां उगाई हैं। वहीं टमाटर, धनिया और शिमला मिर्च के बीज से मैं अपने गार्डन में इन सब्जियों को भी ऊगा रहा हूँ।


ऐसे में यह तो तय हो गया कि गौरव अपने क्वारेंटाइन टाइम का जमकर सदुपयोग कर रहे हैं।


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...