जाने माने ज्योतिषाचार्य श्री पंडित नितिन शंकराचार्य धुर्वे ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर बहुत बड़ी भविष्यवाणी की है। श्री पंडित नितिन शंकराचार्य धुर्वे के अनुसार पीएम मोदी के लिए आने वाले दो साल बेहद महत्वपूर्ण होने वाले हैं। इस दौरान पीएम विश्वभर में देश का मान बढ़ाने तथा दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल होंगे।
हाल ही पीएम मोदी की कुंडली की गणना करते हुए श्री पंडित नितिन शंकराचार्य ध्रुवे ने पाया कि पीएम मोदी की कुंडली में चन्द्रमा की महादशा 2012 से 2022 तक स्थित है जो उन्हें दुनियाभर में भारत का मान सम्मान, देश की शक्ति व यश बढ़ाने में मदद करेगा। पीएम मोदी के ग्रहों के अनुसार उन्होंने यह भी बताया कि 29 सितम्बर 2020 के बाद दुनिया के दिग्गज उद्योगपति भारत में इन्वेस्टमेंट करने के लिए आकर्षित होंगे।
इसके अलावा उन्होंने चीन की साख को गहरी चोट पहुंचने की बात भी कही है। श्री पंडित नितिन शंकराचार्य ध्रुवे जो मूल रूप से कर्नाटक के निवासी हैं और इन दिनों मुंबई में रह रहे हैं, के मुताबिक पूरी दुनिया में चीन के शत्रुओं में इजाफा होने के साथ सत्ता परिवर्तन के आसार भी बनेंगे। वहीँ विश्वभर में युद्ध का माहौल देखने को मिलेगा, हालांकि युद्ध नहीं होगा। इसके अतिरिक्त विश्व के कुछ प्रभावशाली देशों के वर्चस्व <span style="font-size:12pt;line-height:107%;font-family:"