कुछ दोस्ती ऐसी होती है जो हमेशा बनी रहती है, यह एक ऐसा रिश्ता होता है जोकि हमें आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करता है। एंटरटेनमेन्ट इंडस्ट्री के बेहद टैलेंटेड कलाकार देवेन भोजानी और परेश गनात्रा ने एक ऐसा ही बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। ये दोनों अभी सोनी सब के ‘भाखरवड़ी’ में नज़र आ रहे हैं और भाखरवड़ी के दो व्यापारियों की भूमिका में एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं, लेकिन वास्तविक जीवन में दोनों कॉलेज के दिनों से ही अच्छे दोस्त हैं। उस समय उन्होंने एंटरटेनमेन्ट इंडस्ट्री में अपना सफर शुरू भी नहीं किया था।
देवेन भोजानी, परेश गनात्रा के साथ उन शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहते हैं, ‘’परेश कॉलेज में मेरे सीनियर थे और वह काफी लोकप्रिय थे। मैं उन्हें अपना आदर्श मानता था और वैसा ही करने की कोशिश करता था। जल्द ही हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गये। हमारा पहला वन-एक्ट प्ले इंटर-कॉलिजिएट ड्रामा कॉम्पीटिशन के लिये था, जिसका नाम था ‘बोमन’। इसके बाद हमारे रास्ते एक हो गये, जहां हमने कई सारे कॉलेज प्ले, प्रोफेशनल ड्रामा और टीवी शोज़ एक साथ किये। ‘बा बहू और बेबी’ हमारा एक साथ सबसे लंबा चलने वाला शो था। परदे पर हमने भाइयों की भूमिका निभायी थी। जब आज मैं उन चीजों को देखता हूं तो मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि हम वास्तविक जीवन में भी भाइयों की तरह हैं।‘’
परेश गनात्रा अपनी बात रखते हुए कहती हैं, ‘’मुझे लगता है कि मैंने और देवेन ने एक साथ इस इंडस्ट्री में बदलाव होते हुए देखा है। कॉलेज के दिनों के दौरान हमने पृथ्वी थियेटर में कुछ प्रयोगवादी नाटक किये। उसके बाद हमने एक साथ कई सारे शोज़ में काम किया। अपने सफर के दौरान हम दोनों ने एक-दूसरे का काफी मार्गदर्शन किया और हम एक-दूसरे को सलाह देने में बिलकुल भी हिचकते नहीं हैं।‘’
‘भाखरवड़ी’ में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताते हुए परेश गनात्रा कहते हैं, ‘’सोनी सब के ‘भाखरवड़ी’ के लिये देवेन के साथ काम करने का अनुभव कमाल का है। हम दोनों हर दिन शूटिंग का भरपूर आनंद लेते हैं और मुझे ‘भाखरवड़ी’ के सेट पर फिर से लौटने का बेसब्री से इंतजार है।‘’
आगे अपनी बात रखते हुए देवेन भोजानी कहते हैं, ’’भाखरवड़ी’ में काम करने का परेश और मेरा अनुभव कमाल का है। वह सिर्फ मेरे अच्छे दोस्त ही नहीं, बल्कि एक कमाल के एक्टर भी हैं, इसलिये तालमेल अच्छा रहता है और इससे मुझे बेहतर करने में मदद मिलती है। ‘भाखरवड़ी’ में हम दोनों ही काफी अलग तरह की भूमिकाएं निभा रहे हैं। परेश एक गुजराती किरदार महेंद्र की भूमिका में हैं और मैं एक महाराष्ट्रियन किरदार अन्ना की भूमिका में हूं। अन्ना और हमारे बीच अक्सर कई कारणों से मतभेद होते रहते हैं। इसलिये, हमारे रिश्ते की कई सारी परतें हैं, जोकि इस शो की सबसे अच्छी बात है। ऑफ-कैमरा हम एक साथ बैठकर लंच का मजा लेते हैं और खूब सारी बातें करते हैं। ‘भाखरवड़ी’ के ठीक पहले मुझे एक शो में उन्हें डायरेक्ट करने का मौका मिला, जहां हमारे बीच अलग तरह का समीकरण था, लेकिन हमारे बीच का कम्फर्ट जोन और तालमेल उसी तरह का था। इन दिनों मुझे शूटिंग पर जाने का इंतजार रहता है, सिर्फ इसलिये नहीं कि मुझे ‘भाखरवड़ी’ में अन्ना का किरदार निभाने में मजा आता है, बल्कि मुझे अपने सबसे अच्छे दोस्त परेश से मिलने का भी मौका मिलता है।‘’
तो आनंद लीजिये देवेन भोजानी और परेश गनात्रा के बीच प्यारे और अटूट रिश्ते का,
केवल सोनी सब के ‘भाखरवड़ी’ में