सांगोद से विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को शराब की दुकान खुलवाने बाबत लिखा पत्र l
यह पत्र काफी वायरल हो रहा है l क्योंकि इस पत्र में विधायक जी ने शराब से COVID-19 के वायरस को साफ करने का तरीका बताया है l तथा प्रदेश में शराब को अवैध तरीकों से से बेचे जाने का भी उल्लेख किया हैl
विधायक जी का मानना है कि शराब की दुकान बंद होने से राज्य सरकार को बहुत ही ज्यादा घाटा हुआ है l
विधायक जी लिखते हैं कि शराब की दुकान खोल दिए जाएं लॉक डाउन की स्थिति में भी l