Friday, May 22, 2020

वेतन बढ़ाकर कर्मचारियों के मनोबल को दिया प्रोत्साहनl


कोविड-19 महामारी के कारण देश और दुनिया में आर्थिक संकट पैदा हो गया है. कंपनियां कोरोना और लॉक डाउन के कारण अपने खर्च कम कर रही हैं. कुछ कंपनियां ले-ऑफ कर रही है. वहीं कुछ कंपनियां अपने स्टाफ को नौकरी से ही निकाल रही है. कोरोना के साथ आर्थिक संकट के इस दौर में लोगों के लिए नौकरी बचाना मुश्किल हो गया है.


इसी बीच कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जो इस संकट भरे समय में अपने कर्मचारियों की वेतन वृद्धि भी कर रही हैं. उत्तर भारत की प्रतिष्ठित पीआर(पब्लिक रिलेशन) कंपनी पीआर 24x7 ने अपने कई छोटे बड़े पदों पर कार्य कर रहे 40% प्रतिशत कर्मचारियों के वेतन में इजाफा किया है. संस्था के अनुसार संकट के इस समय में कर्मचारियों की वेतन वृद्धि न सिर्फ उनके मनोबल को बढ़ाएगी बल्कि कार्यकुशलता बढ़ाने में भी मदद करेगी।


कंपनी के फाउंडर अतुल मलिकराम ने कहा, "मुझे अपनी कंपनी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों पर गर्व है, जो एक्टिव पार्टनर की तरह काम करते हुए, मुश्किल दौर में भी कंपनी के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। कर्मचारियों के कारण ही कंपनी शून्य से शीर्ष पर पहुंचती है। ऐसे में जब हम अच्छे दिनों में एक साथ रहकर आगे बढ़ते है तो मुश्किल दौर में भी एक-दूसरे का साथ निभाते हुए आगे बढ़ेंगे। यही कारण है कि हमने कई कर्मचारियों की सैलरी को बढ़ाने का फैसला लिया है।"


अतुल मलिकराम कहते है कि "हम किसी भी कर्मचारी का साथ न छोड़ते हुए समय-समय पर वर्कशॉप का आयोजन कर उनकी स्किल्स को डेवलप करने में विश्वास रखते है. जिससे कंपनी और कर्मचारी आपस में एक अटूट डोर से बंधे रहे. कंपनी एक परिवार की तरह है जो हर फेस्टिवल का जश्न मनाती है और कर्मचारियों के प्रोत्साहन के लिए वक्त-वक्त पर सेलिब्रेशन का आयोजन करती रहती है."


अतुल मलिकराम इसी के साथ जनता से अपील करते है कि "जिस तरह हम सुरक्षित है इसी दौरान हमें अपने आस-पास मौजूद पशु-पक्षियों को भी सुरक्षित रखना है. गर्मियों का मौसम है इसलिए घर के बाहर छत और बालकनी में अनाज और पानी का सकोरा लगाए." इतना ही नहीं अतुल मलिकराम ने पक्षियों की सुरक्षा के लिए 'सेव बर्ड्स' अभियान की शुरुआत भी


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...