जून 2020 : दुनिया भर में 21 जून का दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। न्यूज18 इंडिया ने इस अवसर पर एक स्पेशल ऑन-एयर समिट का आयोजन किया। यह संयोग की ही बात है कि 21 जून को सूर्य ग्रहण भी था। इस संयोग के कारण, न्यूज18 इंडिया ने अपने इस विशेष सम्मेलन को नाम दिया – संयोग अधिवेशन। दिलचस्प फॉर्मेट्स और प्रोग्रामिंग का निर्माण करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप न्यूज18 इंडिया अपनी विशेष कार्यक्रम - अधिवेशन- द्वारा उन चुनौतियों पर एक बेहद अलग एवं ताजगीपूर्ण नजरिये को दर्शकों के सामने लाया जायेगा, जिनका सामना खासतौर से कोविड19 महामारी के मौजूदा दौर में देश को करना पड़ रहा है।
संयोग अधिवेशन के इस विशेष कार्यक्रम में समाचार जगत की मशहूर हस्तियां, नीतिनिर्माता, एंटरटेनर्स और हेल्थ एक्सपर्ट्स- एक ही मंच पर नज़र आए । इस वर्चुअल सम्मेलन में योग गुरू बाबा रामदेव, राजनीति से जुड़ी चर्चित हस्तियां जैसे कि सम्बित पात्रा, संजय सिंह, मनोज तिवारी और गौरव वल्लभ; एन्टरटेनर सुनील ग्रोवर और एम्स के डायरेक्टर डॉ. रामदीप गुलेरिया ने शिरकत करी। इस कार्यक्रम में जाने-माने एस्ट्रोलॉजर्स जैसे कि संजय जुमानी, पवन सिन्हा, अशोक भाम्बी, और अनुपम कपिल सूर्य ग्रहण के भारत में मौजूदा स्थिति पर पड़ने वाले प्रभाव पर अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर सोनू सूद के साथ एक स्पेशन सेशन का भी आयोजन हुआ । गौरतलब है कि हाल ही में प्रवासी मजदूरों की काफी मदद करने के लिये सोनू सूद सुर्खियों में थे।
एक तरफ जहाँ बाबा रामदेव ने कहा की चीन एक गैर ज़िम्मेदार देश है जिसने कोरोना फैल कर मानवता के खिलाफ अपराध किया है, दूसरी तरफ एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कोरोना का पीक दिल्ली में कुछ हफ्तों में आ सकता है। साथ ही न्यूमेरोलॉजिस्ट संजय जुमानी ने बताया की हो सकता तो वे साल 2020 के पन्ने फाड़ के फेंक देते. वहीं बीजेपी प्रवक्ता सम्बित पात्रा और कॉंग्रेस के जीतू पटवारी ने भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव और सेना के कार्य पर चर्चा की। इसके साथ ही अभिनेता सोनू सूद ने प्रवासी मज़दूरों की मदद करने के अपनी पहल के बारे में बताया. इस दौरान न्यूज़18 इंडिया ने पहली बार उनकी बात उन लोगों से भी करवाई जिनकी सोनू सूद ने हाल ही में मदद की थी।
इस वर्चुअल सम्मेलन में चैनल की टीम के दिग्गज एंकर्स भी शामिल थे, जैसे कि किशोर अजवाणी, अमिश देवगन, नेहा पंत और प्रतीक त्रिवेदी जिन्होने विभिन्न चर्चाओं की अगुवाई करी। इस समय देश में विभिन्न बातों को लेकर लोगों में काफी बेचैनी है। इस शो के माध्यम से दर्शकों को एक नया नज़रिया देने और प्रासंगिक जानकारी एवं ज्ञान के साथ उन्हें सशक्त बनाने की कोशिश की गयी ।