Tuesday, June 23, 2020

अरे दादा, हम तो तरस गये हैं मूंछ लगाने को!‘ यह कहना है एण्ड टीवी के हप्पू सिंह का


बेशक, योगेश त्रिपाठी उर्फ दरोगा हप्पू सिंह, भारतीय टेलीविजन के सबसे चहेते किरदारों में से एक हैं। बड़े ही शान से अपनी तोंद दिखलाते दरोगा हप्पू सिंह ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है, खासकर उनका ‘न्यौछावर कर दो’ वाला तकियाकलाम तो सबका पसंदीदा है। साथ ही पान खाने का उनका अलग अंदाज भी लोगों को खूब भाता है। लेकिन एक और चीज है जो उन्हें औरों से अलग बनाती है और वह है उनकी मूंछ! कई लोगों को उनकी मूंछों से बेइंतहा प्यार है और अक्सर उनकी तारीफ में लोग कहते हैं, ‘‘मूंछें हों तो दरोगा हप्पू सिंह जैसी हों- धारदार नुकीली मूंछे।’


अपने किरदार और अपनी नुकीली मूंछ को याद करते हुए, योगेश त्रिपाठी यानी दरोगा हप्पू सिंह कहते हैं कि उन्हें अपनी धारधार नुकीली मूंछे एक बार फिर लगाने का बेसब्री से इंतजार है!


और, यदि आपको ऐसा लगता है कि केवल हप्पू ही अपनी मूंछों का दीवाना है तो फिर आपको यह शो दोबारा जरूर देखना चाहिये! उनकी दबंग दुल्हनिया राजेश का किरदार निभा रहीं, कामना पाठक को उनकी मूंछ इतनी पसंद है कि उस पर एक गाना ही लिख डाला और हर समय उसे गाती भी रहती हैं। यह गाना कुछ इस तरह है, ‘‘सैंय्या मूंछें ना काटियो वरना मर जायेंगे हम, तेरी मूंछ के लिये तो कुछ भी कर जायेंगे हम।‘ कई बार कामना कैमरे के सामने और कैमरे के पीछे भी हप्पू की खूबसूरत मूंछ के लिये ये गाना गुनगुनाती रहती हैं। यह एक तरह का स्टेटमेंट-सा बन गया है।


इस बारे में योगेश त्रिपाठी कहते हैं, ‘‘हप्पू सिंह के रूप में खुद को दर्शकों का मनोरंजन करते हुए देखे काफी लंबा वक्त हो गया। इस बात को लेकर फैन्स जोक और वन-लाइनर भी सुना रहे हैं। इस किरदार को काफी अच्छी तरह से लिखा गया है, जैसे उसकी तोंद, तेल से चुपड़े बाल, नुकीली मूंछ, पान चबाने का अंदाज और उसका ‘न्यौछावर कर दो’ तकियाकलाम का इस्तेमाल करना। उसकी ये बातें दर्शकों को काफी पसंद हैं। कई बार लोग मुझे योगेश की जगह हप्पू कहकर पुकारते हैं। और इसका श्रेय इस शो को जाता है कि उन्हें यह कितना पसंद है और वे इस किरदार को कितना चाहते हैं। लाॅकडाउन के दौरान मुझे अपने किरदार हप्पू सिंह की याद सता रही है। मुझे बेसब्री से शूटिंग के शुरू होने का इंतजार है। लेकिन तब तक के लिये मैं सबसे कहना चाहूंगा, ‘अरे दादा, हम तो तरस गये हैं मूंछे लगाने को!’’


योगेश त्रिपाठी शूटिंग के शुरू होने के लिये काफी उत्साहित हैं। तो आप भी तैयार हो जाइये अपने चहेते हप्पू सिंह और उसके न्यौछावर के कभी ना खत्म होने वाले लालच को देखने के लिये, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के सभी नये एपिसोड्स में, जल्द आ रहा है एण्ड टीवी पर।


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...