Monday, June 29, 2020

कोरोना योद्धाओं का अपने कर्म के प्रति कर्मठता तस्वीरों में बयां।


कोरोना के महाअभियान में जो डोर टू डोर सैंपलिंग में इतना भी समय नहीं मिल पा रहा है डॉ विपिन तिवारी और डॉ अतुल गौर को कि वो सुकून से खाना भी खा सके वो सैंपलिंग में जाते समय ही गाड़ी में ही खाना खा रहे है देश सेवा में इतना लीन है और अपना फर्ज समझ कर लगातार कार्य में लगे हुए है


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...