Friday, June 19, 2020

मैकडोनाल्‍ड्स इंडिया दृ नॉर्थ एंड ईस्‍ट लेकर आया है नया चिली बर्गर

रेस्‍टोरेंट में आयें और नये बर्गर्स के मसालेदार स्‍वाद में खो जायें



जून 2020रू मैकडोनाल्‍ड्स इंडिया.नॉर्थ एंड ईस्‍टए ने अपने मैन्‍यू में दो तरह के नये श्श्चिलीश्श् बर्गर और ऑरेंज फिज़ को शामिल किया है। इसकी कीमत 59 रुपयेध्. ;लागू कर समेतद्ध है। नये स्‍वाद वाले ये बर्गर और ड्रिंक एक ऑल.डे मेन्‍यू का हिस्‍सा होंगे। इसके साथ ही भारत के उत्‍तरी एवं पूर्वी क्षेत्रों मैंकडोनाल्‍ड्स के चुनिंदा रेस्‍टोरेंट्स पर ये डिलीवरी और टेक.अवे काउंटर्स के जरिये भी उपलब्‍ध होंगे।


चिली वेज़ और चिली चिकन बर्गर. चिली वेज़ बर्गर में होगी एक जायकेदार वेजिटेबल पैटी। इस पैटी को गाजरए मटरए फ्रेंच बीन्‍सए आलू और गोभी जैसी सब्जियों को मिलाकर बनाया गया है। वहींए चिली नॉन.वेज बर्गर में लहसुनए हरी मिर्च शिमला मिर्च में पकी स्‍वादिष्ट ग्रिल्‍ड चिकन पैटी होगी। इन दोनों ही पैटीस को लाल मिर्चए टमाटरए प्‍याजए लहसुनए काली मिर्चए सोया सॉस और विनेगर से तैयार हॉट चिली सॉस के साथए कटी हुई प्‍याज से सजाकरए हल्‍के टोस्‍टेड बन में पैक किया जायेगा । इन दोनों ही बर्गर में स्‍वाद को दोगुना करने के लियेए आप अपनी पसंद की एक्‍स्‍ट्रा पैटी भी डलवा सकते हैं।


ऑरेंज फिज़रू गर्मी की तपिश को कम करने के लिये तरोताजा कर देने वाले इस टैंगी पेय में मेंडेरियन जायका और हल्‍कीदृसी लाल मिर्च का स्‍वाद मिलाया गया है।


 


रॉबर्ट हंगानफूए हेडए सीपीआरएल ;कनॉट प्‍लाज़ा रेस्‍टोरेंट्स प्राइवेट लिमिटेडए भारत के नॉर्थ तथा ईस्‍ट हिस्‍से में मैकडोनाल्‍ड्स रेस्‍टोरेंट्स का संचालन करती हैद्ध का कहना हैए ष्ष्भारत के नॉर्थ तथा ईस्‍ट में रहने वाले अपने ग्राहकों के लिये नये स्‍वाद वाले चिली बर्गर और ऑरेंज फिज़ को पेश करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हम चाहते हैं कि हम अपने ग्राहकों को गरमागरमए ताजाए बेहद स्‍वादिष्‍ट खाना किफायती कीमत पर और अच्‍छी क्‍वालिटी के साथ परोसें।


मौजूदा हालातों में क्‍वालिटी तथा सुरक्षा देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप मैकडोनाल्‍ड्स ने अपने तौर.तरीकों में 50 से भी ज्‍यादा बदलाव किये हैं। ये बदलाव यह सुनिश्चित करने के लिये किये गये हैं कि ग्राहकों को सुरक्षित रूप से खाना परोसा जा सके और उन्‍हें डिलीवरी तथा टेक.अवे का सुरक्षित अनुभव मिल सके।’


 


रॉबर्ट ने आगे कहाए श्श्ये सारी चीजें अपने ग्राहकों को गुणवत्‍तापूर्णए सेवा और स्‍वच्‍छता देने के मैकडोनाल्‍ड्स के मूल प्रतिबद्धताओं से ही संचालित होती हैं। ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में ये चीजें और भी महत्‍वपूर्ण हो गयी हैं।ष्ष्


 


चिली रेंज मैकडोनाल्‍ड्स के मैन्‍यू में सीमित समय तक ही उपलब्‍ध रहेगी और ग्राहकों को किफायती कीमतों पर इसी तरह का नया स्‍वाद चखने का मौका मिलेगा।


 


’ मैकडोनाल्‍ड्स में सुरक्षा के इंतजाम


कर्मचारियोंए डिलिवरी राइडर्सए विजिटर्स के साथ.साथ ग्राहकों की भी थर्मल स्‍क्रीनिंग की सुविधा है। सबकी सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुएए यदि किसी को भी हाई टेम्‍परेचर या फ्लू जैसे लक्षण नज़र आते हैं या किसी ने मास्‍क नहीं पहना है तो सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार उसे अंदर आने की अनुमति नहीं दी जायेगी।


 


रेस्‍टोरेंट के सभी स्‍टाफ नियमित रूप से अपने हाथों को धोयेंगे और उन्‍हें सैनेटाइज करेंगे और हर समय मास्‍क तथा ग्‍लव्‍स पहने रहेंगे ताकि वह खुले हाथों से खाने को ना छुएं।


शारीरिक दूरी के नियमों को सख्‍ती से लागू किया गया हैए जिसमें किचनए डिलीवरी और लॉबी एरिया शामिल हैं। रेस्‍टोरेंट स्‍टाफए डिलीवरी राइडर्स और ग्राहकों के बीच एक सुरक्षित दूरी बनी रहेए उसके लिये फ्लोर मार्कर का इस्‍तेमाल करके गोले बनाये गये हैं। जैसे ही ग्राहक रेस्‍टोरेंट के अंदर आयेंगेए उन्‍हें फ्लोर पर और साथ ही सीटिंग एरिया में भी क्‍यू देखने को मिलेगा। इस दौरान शारीरिक दूरी का ध्‍यान रखा जायेगा। फ्रंट काउंटर परए प्रोटेक्टिव प्‍लेक्‍सीग्‍लास शील्‍ड लगाये गये हैंए यह ग्राहकों और स्‍टाफ की और अधिक सुरक्षा करेगा।


 


कंपनी ने अपने सेनिटेशन प्रोटोकॉल को भी बेहतर बनाया है। फ्लोरए वॉशरूम और रेस्‍टोरेंट में लगातार हाथ लगाये जाने वाली जगहोंध्सरफेसए जैसे डोर नॉबध्हैंडल्‍सए पीओएसए क्रेडिट कार्ड मशीनए काउंटर टॉपए डाइनिंग टेबलध्चेयरए हमारे रोनाल्‍ड बेंचए हैंड ड्रायर्सए आदि को डिसइंफेक्‍ट करने के लिये ब्रॉड स्‍पेक्‍ट्रम वाले हॉस्पिटल.ग्रेड वायरूसाइडल एजेंट का इस्‍तेमाल किया जा रहा है।


 


समुदायों की सेवा करने की अपनी वचनबद्धता के अंतर्गतए कंपनी ने स्‍थानीय एनजीओ से साझीदारी की है ताकि लॉकडाउन की वजह से प्रभावित हुए वंचित लोगों को खाना उपलब्‍ध कराया जा सके।


 


मैकडोनाल्‍ड्स इंडिया.नॉर्थ एंड ईस्‍ट के विषय में


भारत के उत्‍तरी और पूर्वी क्षेत्रों में मैकडोनाल्‍ड्स के रेस्‍टोरेंट्स का परिचालन कनॉट प्‍लाज़ा रेस्‍टोरेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता है। मैकडोनाल्‍ड्स भारत में अपने ग्राहकों को रेस्‍टोरेंट की उच्‍च गुणवत्‍ता का अनुभव देने के लिये प्रतिबद्ध है। यह अपने ग्राहकों को मैन्‍यू में कई तरह के विकल्‍प उपलब्‍ध कराता है जोकि स्‍थानीय क्षेत्र में मिलने वाली चीजों से तैयार किये जाते हैं। भारत के नॉर्थ तथा ईस्‍ट में मैकडोनाल्‍ड्स के 150 से भी ज्‍यादा रेस्‍टोरेंट्स हर साल लाखों लोगों को सेवा देते हैं। साथ ही यह 6ए000 लोगों को सीधे तौर पर रोजगार उपलब्‍ध कराते हैं। ग्राहकों पर केंद्रित अपनी सोच के साथए मैकडोनाल्‍ड्स कई तरह के फॉर्मेट तथा ब्रांड एक्‍सटेंशन के माध्‍यम से अपना संचालन करता है। उनमें ग्राहकों की सुविधा और अनुभव के लिये स्‍टैंडअलोन रेस्‍टोरेंट्सए ड्राइव.थ्रूजए 24ध्7 रेस्‍टोरेंट्सए मैकडिलिवरी बगैरह शामिल हैं।


और अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिये कृपया ूूूण्उबकपदकपंण्बवउ पर लॉग इन करेंए या फॉलो करें थ्ंबमइववाए प्देजंहतंउए ज्ूपजजमत और ल्वनज्नइम


ज्ूपजजमत और ल्वनज्नइम


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...